ज़ब कोई प्यार मे अंधा हो जाता है
एकतरफा प्यार का इज़हार करता है.. !!-
N@nd Kishore Mishr@
(Mishra बनारसी)
1.2k Followers · 1.1k Following
BHOLENATH KA DIVANA -
Joined 28 October 2019
15 OCT 2020 AT 22:52
12 OCT 2020 AT 22:39
बहुत शौक था उन्हें मोहब्बत करने का
ज़ब हमने कर ली तो उन्होंने इरादा बदल दिया.. !!-
12 OCT 2020 AT 21:41
कैसा है ये उनका प्यार
ना कबूल करते है
और ना ठुकराते है... !!-
12 OCT 2020 AT 21:34
हम भी बदल गए
और हमारा नजरिया भी
पर औरो के लिए
तुम्हारे लिए तो मैं
वही था वही हूँ
और वही रहूंगा... !!!-
12 OCT 2020 AT 8:55
हज़ारो ताले लगा दिए दिल पर
अब बचा कोई अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाये,
ये कोई दुकान नहीं... !!!-
12 OCT 2020 AT 8:17
सुबह रंगीन कर ली है
आपका दीदार करके,
किसे परवाह है अब दिन
निकले ना निकले... !!!-
11 OCT 2020 AT 22:46
दोस्त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो
जो अल्फाज़ से ज्यादा
ख़ामोशी को समझे... !!-
11 OCT 2020 AT 21:50
वो चूड़ी वाले को अपनी कलाई थमा देती है
जिनकी आज तक हम उँगलियाँ न छू सके. !!-
11 OCT 2020 AT 20:13
किसी को चाहो तो
इस अंदाज़ से चाहो
कि वो तुम्हें मिले या न मिले
मगर उसे ज़ब भी प्यार मिले
तो तुम याद आओ... !!!-