मयुरी कृष्णदास✨   (लफ्ज़-ए-मयु 🖤)
22 Followers · 2 Following

read more
Joined 21 April 2020


read more
Joined 21 April 2020

ना गोरे ना काले जरा कहर से हम
गुड़ ना इमली है काफ़ी जहर से हम

-



ख़ामोशी से भरा लिए तूफ़ान अंदर
कतरा कतरा हैं हम रह के बीच समंदर

-



पतझड़ ही सही
दिन कमाल के आए हैं
रंग होली के खुशियां साथ लाए हैं

-



जो लड़ झगड़ के हो पूरा रिश्ता ये बहनों वाला हमारा

-



इरादें तो ना थे तुझसे उलझनें के
क़त्ल-ए-आम हो गए हम तेरी आशिक़ी भरी निगाहों से

-



मनाने में मजा भी गज़ब ही आता हैं
जब दिलबर रूठें सलिखे से

-



तोहफ़े में घड़ी लाये हैं वो
वक़्त पल भर का भी नहीं जिनके पास

-



इजहार-ए-इश्क़ को अल्फाज क्या दें
मुक्कमल कर दी चाहत तूने रूह को छू कर

-



दिल तेरे पे दिल मेरा फिदा सा हो गया

लगा के दिल तुझसे दिल मेरा
सारे जहां से जुदा सा हो गया

-



बातें दिल की
दिल ही जानता हैं
पल बिदाई का
और
याद सारा बचपन दिलाता हैं

-


Fetching मयुरी कृष्णदास✨ Quotes