ये कैसी मोहब्बत है "गुलजार "
जिसमे रोज ही इज्जत हो तार - तार ....
-
Na kisi par gussa hai ab na hi kisi se pyar, bs phle jaise hona chahti hu mere yaar; jahan akele jrur thi par tnha nhi ...
😔😔😔-
बड़ा गुरूर है चाँद को अपने चाँद होने पर ,पर ये क्यों नहीं याद रखता , कि सितारों के बिना उसका अस्तित्व ही क्या है,हर दिन चाँदनी नही अमावस की रात भी होती है ,मत कर इतना गुरुर......
-
आदमी को आदमी बनाने के लिए, जिन्दगी में प्यार की कहानी चाहिए,
और कहने के लिए कहानी प्यार की, स्याही नहीं आँखों वाला पानी चाहिए।''-
मेरे लिए तो तुम आज भी खास हो
बस वो तो मौसम बदला और
मैं ही तुम्हारे लिए आम हो गई.....!-
में
दुःखों को मिलाकर बस इक अच्छी सी मिठाई बनाना है जिसे तुम प्यार से छककर खा सको
🤗🤗🤗-
थोड़ा सा प्यार ही तो चाहा था मैंने तुमसे,
पर ये क्या...
तुम तो मुझसे भी गरीब निकले ......
मेरा सारा सुकून ही चुरा कर चले गए !
☹️☹️☹️☹️☹️
-
सब कुछ है आज अपने पास अपने ,घर, पैसा और गाड़ी भी,
पर एक बात का रोना है,
कृपा 🙏🙏🙏करके घर से बाहर न निकलें ,
बाहर कोरोना है 😷😷😷😷😷-