खुदा कसम बड़ी चाहत रहती है तुमसे मिलने की..
आंखें बन्द करो तो तेरा दीदार हो जाता है,
मगर मुलाक़ात क्यूं नहीं....-
STUDENT
★ ★ ★
love birds , please keep distance from my profile...🙏🙏
आसमान से कोई तारा टूटा हो,
आज मेरे अश्क ऐसे निकले थे,
गिरते गिरते भी संभल गई,
मेरे साथ मेरे अपने जो खड़े थे ♥️-
दूर जरुर है वो,
फिर भी दिल के करीब है वो,
जहां भी है जैसा भी है मगर
मेरे दिल का इकलौता हकदार है वो...-
बारिश का मौसम सुहावना बड़ा है,
और इस मौसम में तेरी यादें भी बेशुमार हैं...-
दिमाग कहता है कि तुझे ignore कर दूं,
लेकिन दिल accept करना चाहता है...-
वक्त तो हो तुम्हें बहुत कुछ बताना है,
सुबह की चाय और रात को खाना भी तो खिलाना है,
बैठो ज़रा रुको मेरे पास,
तुम्हारे साथ थोड़ा वक्त भी तो बिताना है.....-
बहुत दर्द होता है उस दिन,
जब सालों का कोई सपना बिखर जाए,
बहरी हो जाती है वो कायनात भी,
जो शिद्दत से चाहने वाले का साथ दिया करती है...😔-
गम हो या खुशी,
आँखें बिना कहे सब बयान करती हैं,
क्या सच में आँखे इतनी सच्ची होती हैं...?-
इक नशा-सा है तेरी बातों में,
कम्बख्त बिना शराब के ही नशा हो जाता है...— % &-