Chah Kar Bhi Nahi Puchh Sakte Haal Unka
Darr Hai Ki Keh Naa De Yeh Haqq Tumhe Kisne Diya-
चिंता इतनी कीजिए 👩🌾 की काम हो जाए,
पर इतनी नही की जिंदगी तमाम 😌 हो जाए,
मालूम सबको है कि जिंदगी बेहाल है,
लोग फिर भी पूछते हैं और सुनाओ क्या हाल है।-
कुछ सीखने के लिये पीछे मुड कर देखो
जिन्दगी जीने के लिये सामने देखो
आगे बढ जाओ ठहरा हुआ पानी बदबू फैलाता है रूका हुआ इंसान खत्म हो जाता है
-
समय और जरुरत बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है ,
पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है I-
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teacher's Day-
किसी ने शिक्षक से पूछा – क्या करते हो आप ??
शिक्षक - सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ,
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ,
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।
-
एक “Fake Smile” भीड़ को
बेवकूफ बना सकती है,
लेकिन यह “दर्द” को कम
नहीं कर करती है l-
Hawa mn suni hui
baaton pe yakin n karen..
Kaan k kachchey log
aksar ache dost
kho dete hai-