I am the beast but,
you are the beauty
I am the evil and
Goodness is ur duty
How can you even
Like me like I do
You even said you
Love me too
How can i believe
The girl like you
Can actually fall
For the boy like me
I never thought you will say yes
When I will propose you on my knees.-
मगर सुना है कि बाँटनें से कम होते है...
👻👻👻👻👻👻👻👻👻👻... read more
उनके सरीखे होने कि ' मनमौजी' कोशिश न करो,
लोगों को खुद के अक्स भी, अक्सर नहीं भाते...-
कुछ लोग जिन्दा दिखते जरूर है मगर होते नहीं,
रोना आता तो बहुत है 'मनमौजी' मगर रोते नहीं...-
That nothing is permanent
Everything is going to vanish someday...-
नारी देह नहीं, ना ही घूँघट के पीछे छिपी आबरू है,
नारी तो प्रेम है, समर्पण है, सम्मान की आरज़ू है,
एक भाव है ममता का, एक राग है समता का,
नारी विश्वास है, संकल्प है, साहस है, शक्ति है,
नारी पुष्प नहीं, खुशबू है, श्वास है, भक्ति है...।
नारी की महिमा को, मैं बताऊँ कैसे,
हर इन्सान के अन्दर बसती है, दिखाऊँ कैसे,
हर रिश्ता पूर्ण तो, इन्हीं से होता है,
इनकी किस्मत में लिख के दर्द, खुदा खुद रोता है...।-
बन चुका हूँ 'मनमौजी', मैं तेरा गुलाम अब,
दिल जोड़ दे तो खुश हूँ, दिल तोड़ दे तो खुश...-
कुछ टूटा है यहाँ, जोड़ो इसको,
या इक बार फिर, तोड़ो इसको,
कसर बाकी है जो भूल जाने मे,
उन गलियों में फिर, मोड़ो इसको...-