इतना सस्ता भी नहीं,
कि हर किसी को मिल जाऊं..
इतना महंगा भी नहीं,
कि कद्र करने वाले को भूल जाऊं..-
City representative of robin hood army fazilka.
Digital executive in lexitiva
तेरे मिलने की आस ना होती,
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास ना होती।
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,
तो हमको आज तेरी तलाश ना होती।।-
तुम कुछ कहो और मैं ना करूं,
ये बात किस किताब में लिखी है..
मैने बंद आंखों में भी तुझे देखा है,
और सच में तू मुझे उसमें भी दिखी है..-
सफ़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नज़र वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
हज़ारों फूल देखे हैं इस दुनिया में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।-
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,
मुझे जज़्बातों की लहरों में खो जाने दे।
दीवाना हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।।-
मोहब्बत की आग जला कर तो देखो,
ज़रा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो।
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नज़रें मिलाकर तो देखो।।-
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ।
मेरी ज़िन्दगी में क्या अहमियत है तेरी,
मैं तेरे पास आकर बताना चाहता हूँ।।-
चाँदनी रात में एक ख्वाब सा आया,
नाम तेरा लबों पर बार बार आया।
जैसे हवा में घुली हो तेरी खुशबू,
और हर साँस में सिर्फ तू समाया।।-
तेरी हँसी में छुपा है सुकून सा,
जैसे बारिश में भीगता जून सा।
तू पास हो तो लफ़्ज़ भी मुस्कुराते हैं,
तेरे बिना हर जश्न है खामोश सा।।-
कभी कभी वो परेशान हो जाती है मुझसे,
पर बहुत सारा प्यार भी करती है..
दिल को रखा दिल की जगह पे,
पर आंखों से शिकार भी करती है..-