पर अंततः,
उन सभी चीजों से दूर हो जाना हितकर होता है
जो यथार्थ से दूर हो और
हमको खुद से ही दूर कर दें।-
@mydaarkroom
अलगाव
अलगाव बहुत कष्टदायी होता है,
वो अपनों से हो,
सपनों से हो,
ख़्वाहिशों से हो
या झूठे वादों से....-
I don't want any Taj Mahal
for myself ,
I don't want stars
for myself
I don't want heaven on earth
for myself,
I only want you, because if
you are with me,
we will make
our own heaven together.-
जो कल तक ये कहते थे कि,
तेरा साथ न छोड़ेंगे कभी,
वो ऐसे साथ छोड़ जाते हैं जैसे,
चिलमिलाती धूप से ओस की बूंद !-
आज भीतर कुछ मर सा गया है
एक अहसास मेरे जिंदा होने का,
उम्मीदें,सपनें,जोश,जिंदादिली
और सबसे बढ़कर विश्वास,
बाकी सब शायद कुछ वक्त बाद वापिस
भी आ जाये लेकिन विश्वास,
मेरे शब्दकोश में शामिल हो भी जाये,लेकिन
जीवन में कभी दोबारा शामिल नही होगा।-
प्रेम वो नहीं जो बदलाव आने पर बदल जाए,
प्रेम तो हर परिस्थिति में प्रेम ही रहता है-
अगर हमने तुम्हारे अलावा
अपने दिल में किसी और को जगह न दी
तो जाना,
ये तुम्हारी खूबी नहीं,
ये हमारी खूबी है ।
-
जिस जीवन को हम जीने की मात्र कल्पना कर सकते हैं अक्सर उस जीवन के हम सपने बुनने लगते हैं
इस उम्मीद के साथ कि कोई आये
और कहे ,'चलो मैं तुम्हारा ये ख्वाब पूरा करता हूँ।'
और ये धोखा उन तमाम धोखों में से एक है
जो हम खुशी से खाना चाहते हैं।
-
बस एक चीज मांगी थी उससे,
और वो ,
वो भी न दे पाया,
मेरी तरफ से तो
जान भी हाज़िर थी।-
अपने जीवन की किसी कमी को पूरा करने के लिए कभी किसी से संबंध नहीं बनाने चाहिए
क्योंकि ऐसे संबंधों में धोखा मिलने पर
व्यक्ति वापिस उसी स्थान पर आ जाता है,
जहाँ से उसने शुरू किया था,
और वो भी पहले से बुरी हालत में,
क्योंकि इस बार उसके पास
उस कमी के साथ-साथ बुरे अनुभव भी होते हैं।-