अपनों के साथ होके भी
दिलों से बहुत दूर है....
आज भगवान ने भी खेला,
अजीब एक खेल है...
ज़िन्दगी जीने की रख दी शर्त,
जीना है तो जियो अपनों के साथ,
वरना थाम लो मौत का हाथ......
मोह माया, चका चोंध कर दिआ सब दूर....
बेचारा आदमी क्या करता?
हो गया फिर से मजबूर,
जो हुआ इस बार,
मोह माया से दूर l,
तो हुआ,
अपनों के करीब भरपूर....
-
I am good to you — When you are good to me
I am bad... read more
बस अंधेरा होना बाकी है......
सुना था -
अंधेरा के बाद उजाला होता है,
लेक़िन अब कलयुग है.
जिसमे......
अँधेरे के बाद अंधेरा ही होता है...
अंधेरा, जो बहुत गहरा होता है...
इतना गहरा कि -
इंसान उजाले के इंतजार से पहले ही
उस गहरे अँधेरे में कहीं खो जाता है.......-
N - Nicely written
O - Original
V - Voice of Soul with
E - Expressions & Explanations in
L - Layman & Likeable language.-
Nobody can S - Steal your talent.
H - Hide your talent.
O - Or
P - Paste your talent in their life.-
Some says - Red means love.
Some says - Red means danger.
Is Red color a negative or positive ?
Only " You " can reply on your behlaf.
Same with thoughts and people.
Can be good for one and bad for another...
Alteast give a try !-
और दिल
घर में छुपी हमारी यादों को....
यादें
जो तेरे दिमाग़ की मेरे दिल से थी,
यादें
जो मेरे दिल की बस मेरे दिल से है....-
जब आखें नाम नहीं होती,
मुस्कान ज्यादा नहीं होती
जब होटों पे हंसी है होती....-
आज खुद को मना लिआ..
ना हो खुद की पसंद से हमें नफरत
इसलिए
तुम्हारी तरफ से
आज खुद से प्यार जाता लिआ...
खुद को खुद की समझा लिआ..-