मेरी नजरों मे इस कदर भाये हो तुम
मुझसे दूर होकर मेरे दिल मे समाये हो तुम-
प्रेम बेड़ियों से बंधा है
वो अप्रत्यक्ष बेड़िया
जिन्हें हम हर बार
खोलने का प्रयास कर ले
पर उलझ के रह जाते है
कही न कही उनमें-
अंधेरा उन्हें दिखता है जो सामने तक ही देख रहे है
जो आगे तक का देख पाते है उन्हें उजाला दिखता है-
अंधेरा उन्हें दिखता है जो सामने तक ही देख रहे है
उजाला उन्हें दिखता है जो आगे तक देख पा रहे है-
केवल मुसीबत के समय भगवान का नाम लेने से आप उनके भक्त नही बन जाते
उनका नाम तो हर पल आपके कंठ मैं होना चाहिए।-
उड़ना है लेकिन पंख नही
गहराई है लेकिन समुंदर नही
खुशिया है लेकिन अपने नही
जिंदगी है लेकिन वक़्त नही-
ऐ वर्दी वाले तुम
अपना कर्तव्य निभाते हो
मिट्टी के रंग से तुम
अपनी वर्दी सजाते हो
चाहे कोरोना का रूप देश
में संकट लेकर आया हो
चाहे कोई विद्रोह करके देश
में हल्ला मचाता हो
चाहे कोई तुम पर बुराइयों
की उंगली उठाता हो
चाहे कोई तुम्हे नेता
का चेला कह जाता हो
चाहे कोई तुम्हारी तकलीफो
को समझ नही पता हो
चाहे कोई व्यकित तुम्हारे
अपनो से अलग होने का
दर्द ना जनता हो ।
चाहे कोई तुम्हारी वर्दी
पर सवाल उठता हो
पर हे वर्दी वाले मैं
इतना कहूंगी तुमसे
की तुम अपना कर्तव्य
निभाते रहो , और
मिट्टी के रंग से तुम
अपनी वर्दी सजाते रहो
-