ढूंढना मुझे उस तारे में
जो नहीं बनाते सप्तऋषि,
जो होगा आसमान के
सबसे चमकते तारे के करीब।
वो नहीं होगा विज्ञान का सूरज,
होउंगी मैं तुम्हारे धुरी के आसपास।।-
The mirror that was fixed in my room is now refixed.
The word moving on is actually moving.
The aching alarm should be melodious from today on.
The tube's light has itched my optics finally.
The harmonica I have disturbed is now absorbing inside and thus
the find continues..
-pa_ni-
Take him in your white pages
That's moving on from a love.
Moving on from a relationship is
just a another day to spend alone.-
your rise is termed as a fall
your strength looks psuedo dependable
and
your emotions sound for an ask.-
जब प्यार में प्यार ना हो
जब दर्द में यार ना हो
जब ऑंसू में मुस्कान ना हो
जब लफ़्जों में जबान ना हो
जब साँसे भी यूं ही चले
जब हर दिन में रात ढले
जब इंतज़ार सिर्फ़ वक़्त का हो
जब याद उस कम्बख्त की हो
क्युँ हूँ मैं राही
जब वह है किसी और की मंजिल
धड़कनों ने साथ छोड़ दिया
ऐ दिल है मुश्किल।।
-
कुछ कम न थी
कुछ कमी न थी
तुम्हारे साथ
'परछाई' भी क्या
कम मोहब्बत में थी।
फर्क़ रहा तो उजाले का
तुम्हारी मौजूदगी कहाँ
नब्ज़ों में कम थी।।-
इस उत्तर के ठंड में अंगीठी हो तुम
सुकून भी
जहरीले भी,
पा_नी
मिलकर तुमसे सुलगती है
और जलते हैं पीले हो चुके कागज़
और जलती हूँ मैं।।-
मैं मोहब्बत में ख़्वाब और ख़्वाहिशें सजाया करती हूँ
वो मोहब्बत में दोनों हिस्सों की हक़िकत बुनता है।-
जाना है एक बार तेरे रूह के पार
मैं तो रह के किनारे पे थकया
Shiddat,
travelling the 40ft of distance.-