MUSKAN Jha   (Hêæřţfêļţ❣ Muski)
640 Followers · 7 Following

Joined 27 September 2020


Joined 27 September 2020
29 JAN 2022 AT 13:34

ज़रा सी बात पर
दिल रो देता हैं l
शायद किसी अपने
ने अपना असलियत दिखाया हैं..,l

— % &

-


29 JAN 2022 AT 13:32

सुनो तुम अपने से
लगते हो, तो अपने बनके रहना...
मैंने अक्सर सुना हैं,
किसी नए के आने से
लोग पुराने रिश्ते
भूल जाया करते हैं..— % &

-


18 JAN 2022 AT 9:35

हमारी भी कहानी होगी
कोई रांझा होगा
और मैं हीर दीवानी रहूँगी
और बहुत लोग मिटते हैं
मोहब्बत के नाम पर
मोहब्बत ही हम पर मीट जाए
कुछ इस तरह हमारी
नादानी होगी....

-


18 JAN 2022 AT 9:29

चल रहीं हैं साँसें
तेरे बग़ैर भी..
यहाँ कोई नहीं मरता
महबूब से जुदा होने के बाद...!!

-


28 DEC 2021 AT 0:19

सुनो ,सुनने में आया है.
तुम मुस्कराते बहुत कम हो..
फिर किसी ने अपना रंग दिखा दिया क्या..!

-


28 DEC 2021 AT 0:12

कुछ अरमान टूट रहे हैं!
कुछ ख्वाब बर्बाद हो रहे हैं!
हर पल कोई पुराना चेहरा
बेनक़ाब हो रहे हैं🙃

-


28 DEC 2021 AT 0:09

आंखें थक सी जाती हैं!
जब ख्वाब खुद ही दूर हो रहा होता हैं...

-


15 DEC 2021 AT 20:40

अश्कों में हैं यादें तेरी

-


10 DEC 2021 AT 17:44

ऐ जिंदगी
. .तेरा शुक्रिया..❣

-


6 DEC 2021 AT 18:16

सुन लूँ मैं चुप चाप
कुछ ऐसी बात कहो ना
कोई बहाना बना कर घर पर
कभी तो मुझ से भी मिलों ना

-


Fetching MUSKAN Jha Quotes