है एक शख्स जो अक्सर ख्यालों में मुझसे नज़रें चुराता है,
कम्बख़त ये एक तरफा प्यार ख्यालों में भी उससे रूबरू होने को तरसाता है|-
That collides with difficulties like a stone but still keeps on moving...
-
उस मुस्कुराहट के पीछे छुपा कोई दर्द बता दें,
अगर वजह मैं हूँ तो।
ए खुदा! मुझे उसकी लकीरों से मिटा दे।।🌼🌼-
यादों से तेरी अक्सर नाराज़ रहते हैं।
कम्वख्त आती भी तभी हैं जब तुझसे बातें नहीं होती।।-
जाहिर तुमसे ना हुआ , बयां हम भी ना कर पाए
दिलों की दूरियां बढ़ती गई , हम एहसास भी ना कर पाए
लगा जैसे सिलसिला एक तरफा मोहोब्बत का है
मगर जब इज़हार तुमने किया , तो इंकार हम भी ना कर पाए...
-
कभी अचानक तेरी याद साथ लाती है
कभी तेरी याद छोड़ चली जाती है
हा ये बारिश ही है
जो हर वक्त सिर्फ तेरी यादों में डुबा जाती है...-
किसी की नजरें सब बयां कर जाती हैं,
किसी के अल्फाज़ गुमनाम हो जाते हैं।
ये मोहब्ब्त है साहेब!
इसे हर कोई कहां हासिल कर पाते हैं।।
💕💕-
है पता मेरी मोहब्बत उस चाँद को भी।
जो बादलों की ओढ़ में तेरी ख़बर मुझे बताता है।।🤍🤍-
ख्वाब कोई भी हो हमारा,ख्वाहिश पहली तुम हो।
जख्म कोई भी दे हमें,मलहम पहला तुम हो।।
हाँ छुपाया है तुमसे कि इश्क़ नहीं करते।
इंकार कितना भी हो हमारा,मोहब्बत पहली तुम हो।।-
कुछ इस तरह सिमट रहे हैं।
आज हमारे सामने है
फिर भी कल पर गुज़र रहे हैं।।-