कुछ इस तरह से चांद हमारा है
आधा मेरा, आधा अब भी तुम्हारा है,
बादलों सी हमारी ज़िन्दगी हो गई है,
ना घर है, ना ठिकाना है
मुसाफिर हूं, राह है, पर
मंज़िल से आज भी लापता फिर रहा!-
मेरे अतीत का हिस्सा है तू
मेरे आज का किस्सा है तू
किसी दराज में छिपाया खत है तू
तेरी यादों में जहां शामे गुजरती वो छत है तू।-
Feelings in heart, memories in mind
Caged in this human anatomy
Will they ever become free from this agony?-
तब एक आस थी, एक प्यास थी
पर ना तुम थी, ना तुम्हारी याद थी
अभी कुछ पन्ने अधूरे थे
स्याही तुम्हारे पास थी
पर जज्बातों में कुछ खामी थी
कुछ किस्मत की भी मनमानी थी
शायद यह कहानी किस्सों में ही रह जानी थी।-
It is okay to
be heart-broken for a while,
but make sure to
rebuild your with
much more love than
the previous time.-
be cold and vulnerable
according to situations,
but never let all this
determine your character.-
If I was allowed
I would've
changed all the
terms & conditions of life!-
I remember the memories
which were peaceful
and happy,
turned meaningless.-
I am a box of memories
you never want to lose,
Like, I am a secret
your heart never want to disclose.-