माँ तुम्हारा प्रेम,किसी दिन का मोहताज नहीं है,
आर्शीवाद आपका साथ हो तो डर की कोई बात नहीं है ।-
फागुन की लाली,पलाश के रंग,
अनाम अभिलाषा,आरजू , सुकून
मुस्कान की तरंग,चाहत स... read more
फिक्र है उनको ये बात हिम्मत देती है,
तन्हाई उनकी यादों से हार जाया करती है ।-
शायद दिल की पुकार भी सफर लम्बा करती है,
वरना अब तक तुम न आते ये मुमकिन नहीं है ।-
मुस्कुराहटों के कई मायने है आरजू,
कभी-कभी असल में वो धोखा होता है।
मतलब के इस दौर में आरजू,
जो अपना लगे,अपना कहाँ होता है।-
दर्द की एक ही वजह है आरजू,
बीता वक्त कभी लौटता नहीं।
थाम लो की न जाने दो,रोक लो,
गुजरते वक्त को गुजरने से पहले जी लो।-
जब हर उम्मीद मिट जाती है,
तब ये न पूछो कि क्या बाकी है....
खामोश है आसमां
और गहरी उदासी है ।-
न यूँ खिलखिलाया करो न खुशी बताया करो,
खुद की नजर न लग जाये,सम्भल जाया करो।-
जान जाती रहेगी हमारी,फिर भी दोहराएंगे,
यकीन है हमें आरजू,वो एक दिन जरूर आएंगे।-
रौशन हूँ तेरे प्यार की रौशनी से,
तुम ही तो जिन्दगी की रौनक हो,
सुबह शाम रात फिजूल है अब,
तुम ही मेरा चाँद और सूरज हो।-