मुस्कान तरंग   (मुस्कान तरंग)
755 Followers · 178 Following

read more
Joined 24 May 2020


read more
Joined 24 May 2020

माँ तुम्हारा प्रेम,किसी दिन का मोहताज नहीं है,
आर्शीवाद आपका साथ हो तो डर की कोई बात नहीं है ।

-



फिक्र है उनको ये बात हिम्मत देती है,
तन्हाई उनकी यादों से हार जाया करती है ।

-



शायद दिल की पुकार भी सफर लम्बा करती है,
वरना अब तक तुम न आते ये मुमकिन नहीं है ।

-



मुस्कुराहटों के कई मायने है आरजू,
कभी-कभी असल में वो धोखा होता है।
मतलब के इस दौर में आरजू,
जो अपना लगे,अपना कहाँ होता है।

-



कभी कभी चाबियाँ भी फिजूल हो जाती
ताला वक्त का, किसी हाल नहीं खुलता।

-



दर्द की एक ही वजह है आरजू,
बीता वक्त कभी लौटता नहीं।
थाम लो की न जाने दो,रोक लो,
गुजरते वक्त को गुजरने से पहले जी लो।

-



जब हर उम्मीद मिट जाती है,
तब ये न पूछो कि क्या बाकी है....
खामोश है आसमां
और गहरी उदासी है ।

-



न यूँ खिलखिलाया करो न खुशी बताया करो,
खुद की नजर न लग जाये,सम्भल जाया करो।

-



जान जाती रहेगी हमारी,फिर भी दोहराएंगे,
यकीन है हमें आरजू,वो एक दिन जरूर आएंगे।

-



रौशन हूँ तेरे प्यार की रौशनी से,
तुम ही तो जिन्दगी की रौनक हो,
सुबह शाम रात फिजूल है अब,
तुम ही मेरा चाँद और सूरज हो।

-


Fetching मुस्कान तरंग Quotes