Musical Panchal   (Amit Panchal)
1.9k Followers · 6.0k Following

read more
Joined 15 June 2017


read more
Joined 15 June 2017
29 APR 2021 AT 11:37

संकट के इस काल में,
कोरोना के इस जाल में,
बुरे से इस हाल में,
हो गया एक साल हमें,

अगर है काम कोई, तो उसको ज़रा टाल दें,
घर पे ही रहें, और ख़ुद को ज़रा संभाल लें।

-


26 APR 2021 AT 11:05

लोग अपना ज़मीर बेच रहे हैं
कुछ गरीब तो कुछ अमीर बेच रहे हैं,
महँगी 'ऑक्सीजन' तो महँगा 'रेमडेसीवीर' बेच रहे हैं
और तमाम इस देश को, चंद कुछ "फ़कीर" बेच रहे हैं।

-


19 APR 2021 AT 23:59

वक़्त के साथ चलना पड़ेगा,
हमें ख़ुदको भी बदलना पड़ेगा,
जो चमकना चाहते हो सूरज की तराह,
तो पहले उसी की तराह जलना पड़ेगा।

-


11 JAN 2021 AT 0:38

मैं नहीं कहता तुम्हें के तुम्हारी ज़िन्दगी नहीं चलेगी,
पर जो चला गया मैं अगर तो मेरी कमी ज़रूर खलेगी।

-


9 JAN 2021 AT 14:12

तेरे मेरे रिश्ते में जो कड़वाहट आई है,
बिला-शुबा किसी तीसरे ने आग लगाई है।

-


3 JAN 2021 AT 10:58

कैसे कर दूँ 'नाराज़' उन्हें,
जिन्हें सारे 'राज़' पता हैं मेरे।

-


23 DEC 2020 AT 21:26

काँटों की मेरे ख़ाबों में, एक ख़लिश सी है,
क्यूंकि फूलों सी तू इनमें, मौजूद नहीं है।

-


16 DEC 2020 AT 8:02

तुमसे इश्क़ करने से हर कोई डरता है।
तुमसे... इश्क़ करने से हर कोई डरता है।

कोई शायरी नहीं है, तुम डरावनी ही इतनी हो....

-


16 DEC 2020 AT 7:55

तेरी दहलीज़ से होकर मैं जब भी गुज़रूँगा,
तुम देखती रहना तुम्हारे दिल में उतरूँगा,
और छोड़ जाते होंगे कई आशिक़, आशिक़ी करके,
मैं अपने वादे का पक्का हूँ, ना किसी बात से मुकरूँगा,

-


11 DEC 2020 AT 8:47

ख़ुद को तू कम ना समझ,
अभी शुरू हुई है जिंदगी, ख़त्म ना समझ
ये मुश्किलों का दौर तुझे मज़बूत करेगा,
ये सफ़र का हिस्सा है, इसे सितम ना समझ..

-


Fetching Musical Panchal Quotes