मुसाफ़िर   (AMITA SINGH)
398 Followers · 115 Following

read more
Joined 31 December 2019


read more
Joined 31 December 2019
8 MAR 2022 AT 10:56

I don't like talking via text
So, if you want to talk to me
sit with me and then talk to me.
— % &

-


8 DEC 2021 AT 10:02

अपनी नाराज़गी हम कुछ यूं बयां करते हैं...............
शांत रहकर हम अपने लिखावट से प्रहार करते हैं..!!

-


2 AUG 2020 AT 22:35

Happy Sisters Day Didu 😍
& Happy Friendship Day 🤗

What Should I Write About you
You Are Awesome didiya🤗😍
I Am Fan Of Your Writing.✍️
Miss You didi😘

-


22 JUL 2020 AT 23:07

बादल और बरखा के जैसे चलो हम भी बन जाए प्रिये
उनके जैसे ही इक दूजे का हम उम्रभर साथ निभाए प्रिये,

तुम थोड़ा बरस जाना यूं ही कभी-कभी मुझपर
मै दौड़ा चला आऊंगा तेरी हर इक पुकार पर,

मृगनयनी से नयन है तेरे, चंद्रमा की चांदनी है तू
हंस की हंसिनी है कभी, बादल की दामिनी है तू,

तुझसे जुड़े है तार मेरे इक तू ही तो मीत है मेरी
मै चेतक हूं तेरा बरखा की बूंद है तू मेरी।


-


3 DEC 2021 AT 19:24

जो इतनी बुराई सुन कर भी ख़ामोश बैठी हूं न मैं............
बात परवरिश पर आ जाएगी वरना सुना तो मैं भी सकती हूं!!

-


24 AUG 2021 AT 11:29

-:FACT:-

TRUTH Is ,
If She Really Loves You,
She Will Never Do Things
That Will Hurt You.
She Have A LifeTo Live
So Do Not Take That
Away From Her.
You Are Not Her World
You Are Just A Part Of It.

-


18 JUL 2021 AT 11:40

ख़ुद में सुलझे,
इश्क़ में उलझे,
ज़िद्दी जज़्बात,
अधूरे सवालात,
अधूरी ख्वाहिशें,
अधूरी है रात,
अनकही सी बाते,
और मुश्किल हालात,
इन सबसे उभरना है,
मगर तभी ये एहसास हुआ,
ए जिंदगी तुझसे बिछड़ना है...
कि ए जिंदगी तुझसे बिछड़ना है।

तू बता.......?
अब इन एहसासों का मैं क्या करूं?
जी लूं तुझे कुछ पलों में या,
बाहें पसार तेरा यूं इंतज़ार करू?
ना जाने किस वक्त ये कहर ढाएगी,
आकर यूं मुझपे तू बरस जाएगी,
ये सोच कर सांसे कम हो रही,
मैं गिनना चाह रही,
मगर धीरे-धीरे ये खतम हो रही,
मगर अब मुझे इस सफ़र में ठहरना है,
और हां ए जिंदगी.......
मुझे अभी और जीना है,
फकत कई दिन-रातें गवां दी यूं ही मैंने,
मगर अब मैं संभलना चाहती हूं,
ठोकरें अनगिनत खाकर डगमगाई मैं,
मगर अब मैं चलना चाहती हूं।।

-


2 JUN 2021 AT 19:29

I Am A Person With No Patience


But If I'm Always
Listening To You😊


Believe Me,
You Are Really Lucky😂

-


27 JAN 2021 AT 21:58

सच तो ये है कि आईना हर बार सच्चाई नहीं दिखाता,
दिल के दर्द छुप जाते है अक्सर मुस्कुराहटों के पीछे..!

-


14 JAN 2021 AT 17:57

मोहब्बत ❤️
मुझे दोस्ती में भी कोई तीसरा बर्दाश्त नहीं,
और तुम,...मोहब्बत की बात करते हो 🤷

-


Fetching मुसाफ़िर Quotes