कुछ रिश्ते पानी के बुलबुले जैसे होते हैं,
ओ कब टूट कर बिखर जाते पता भी नहीं चलता!-
जिंदगी में चाहा हुआ हर एक चीज मिल जाये ये नामुमकिन है
लेकिन हां,जो जिंदगी में मिला है उसे चाहना तो मुमकिन है!!-
ये समझदारिया,बुद्धि,चलाकिया
हां,मैं हर एक रवानी लौटा दूँगा
ऐ जिंदगी ला मेरा बचपन वापस दे
मैं, तुझे ये जवानी लौटा दूंगा !!-
कोई,रात जग रहा है
कोई, रात सो रहा है
कोई,रात हस रहा है
कोई, रात रो रहा है!!-
जब आसान हो राहे तो दरिया को पार कौन करता है,
जब निकला हो चाँद तो जुगनू का दीदार कौन करता है
ये सच है कि अब "ओ" जमाना नही रहा "मिज़ाजी"
सिरत न हो तो सूरत से हमेशा प्यार कौन करता है!!-
तबियत अच्छी ,बिस्तर अच्छा
पर अपसोस रात को सोया नही हुँ
आँखे लाल और थोड़ी सूजी है
कैसे छुपाऊ की रात रोया नही हुँ!!-
मेरा मानना है चाहे जो कुछ भी हम सोच ले,लेकिन इस धरती पर होना सब कुछ विधाता के विधि के हिसाब से ही है!!
-
एक बात तो साफ हैं की आप
तब तक किसी का प्रिय हो सकते है,
जब तक आप उनकी इच्छा और
जरूरत होते है!!-
इस बात से कोई disagree नही करेगा की, हम सब के life में किसी ऐसे शख्स से मिलन हो जाता है,जो दिलो में घर कर लेता हैं। जिसे खोना तो अलग है,खोने के "ख़्याल" से भी डर लगता हैं!!
-
फ़िकर ये मत करो,की आप किस हालात में जी रहे हों
ख़ुशी इस बात की मनाओ की आप इस हलात जी पा रहे हो!!-