सफर छोटा ही सही
यादगार होना चाहिए,,
रंग सावंला ही सही
वफ़ादार होना चाहिए ।।-
दिल डरता है अब शिकायतें करने से
लोग गलती सुधारने की जगह
छोड़ना ज्यादा बेहतर समझते हैं ।।-
शौंक ही नहीं रहा कि खुद को साबित करूँ
अब तो आप जो समझो वही हूँ मैं ।।-
वो किसी से बातें करती थी तो मैं जलता था
इश्क किया था यार इतना तो बनता था ।।-
I know m bht late wish
Kiti aa,, Kann fdd ke sorry aa
Te rbb da m sukr krda jine
Tuhade naal Rubru kraya menu
🙏Rbb tuhanu sariyan Khushiyan
Deve..jo v tusi mngo🙏
Hmesha aida hi khush rya kro
Dr. Sahiba😁😁-
हर किसी से प्यार हो जाये
मजबूरी थोड़ी है ,,
और जिसे हम चाहे वो भी
हमें चाहे जरूरी थोड़ी है ।।-
जिंदगी के इस दौर में अगर किसी
मोड़ पर मिल जाऊं तो मुँह फेर लेना,,
पुराना इश्क़ है फिर से जाग उठा
तो क़यामत आ जाएगी ।।-
ਏਹ ਮੇਲਾ ਚਾਰ ਦਿਨਾ ਦਾ, ਆਖਿਰ ਮੁੱਕ ਜਾਣਾ
ਤੂਸੀਂ ਰਹੋ ਅੰਬਰਾਂ ਵਿੱਚ ਚੰਨ ਵਾਂਗ ਚਮਕਦੇ,
ਸਾਡਾ ਤਾਰਿਆਂ ਦਾ ਕੀ ਪਤਾ ਕਦ ਟੁੱਟ ਜਾਣਾਂ-
वो लौट कर आया है मनाने को
कि वो लौट कर आया है मनाने को,,
शायद आजमा चुका है जमाने को 🙂
-