ना कोई शिकवा, ना कोई शिकायत रही
वो रूठने मनाने की, न वो आदत रही
गुम रहते हैं हम, अपनी ही दुनियां में इस कदर
कि अब बेवजह याद करने की, चाहत नहीं रही-
🌷😘🌷
जो हमारे हिस्से में है, वो हमे ही मिलेगा..
कोई भी हमारे हिस्से का
प्रेम, चाहत, खुशी, हसीं, सुख, दुःख, भूख, प्यास
नहीं छीन सकता...
जो हमारा है, हमें ही मिलेगा किसी न किसी रूप में..-
देखी है उनके चेहरे की रंगत उड़ी हुई
और वो कहते है कि
मुझे अब तू याद नहीं आता....-
प्रेम करने वालों से प्रेम
कभी दूर नहीं रहता
वो रहता आसपास
खुशबू की तरह
कभी उगते सूरज में तो
कभी सूरज की किरणों में
कभी फूलों से प्रेम मिलता
है तो कभी पेड़ पौधों पर
बैठे पक्षियों से
उसके पास आता है
प्रेम भर भर टोकरी
और संवारता है ज़िंदगी को खूबसूरती से-
तू मनाता तो मैं मान जाता.
कितना आसान है ना,
मुझे मनाना
काश , ये तू जान जाता-
रोते हुए भी आजकल वो मुस्कुरा देता है
इस क़दर वो अपने ग़म छुपा लेता है
कहने के लिए उसके साथ सारा जहां है,
लेकिन,
ज़िंदगी के ख़ूबसूरत पल भी वो,
कभी तन्हा रह के गुजार देता है-
इश्क़ ए व्हाट्सप अब कुछ कम हो गया,
जबसे उसने MPTET का फॉर्म भर दिया ।
होती थी कभी बातें कई कई घंटो,
अभी उन बातों पर पूर्ण विराम दिया है।।
सुबह को CDP, दोपहर में हिंदी संस्कृत पर काम होता है.
शाम को EVS और रात गणित के नाम होता है.
इस तरह से तैयारी का ऐलान कर दिया,
इस वजह से अब बातों को कुछ कम कर दिया...
कोहलर, पियाजे के सिद्धांतो से शुरुआत होती है.
रस छंद अलंकारों से बात विराम होती है.
इस तरह से तैयारी पर ध्यान दिया है,
अभी सब बातों पर पूर्णविराम...
EVS तो ठीक है गणित में सूत्रों ने नींदें उड़ाई है.
ये पैडागॉजी कहां से पढ़े अभी समझ न आई है.
पुराने पेपरों को हल करने में अब वो ध्यान देते हैं.
इसलिए अब वो किसी को ना टाइम देते है,
इस तरह से 'मुलायम' से जिंदगी को कठोर कर लिया,
जबसे उन्होंने MPTET का फॉर्म भर दिया||-
पढ़ाई पूरी करने के बाद
कभी जाना उन विद्यालय,
महाविद्यालयों में जहां पर आपने
एक लंबा समय बिताया है
बहुत सारी मीठी यादों के साथ
आपको विदा करेंगे,
आप मुस्कुराएंगे,
तो थोड़ी आंखें भी नम होगी
कुछ अच्छी यादें आएंगी तो
कुछ झकझोर जाएंगी..
आप जितनी बार जाओगे
बहुत कुछ नया सीख कर आओगे
और पाओगे उन खट्टी मीठी यादों के बीच
एक और नई बात जो
आपको जिंदगी में और बेहतर बनाएगी-
तुम कुछ कहो या ना कहो
ये तुम्हारी मर्जी है
लेकिन
तुम्हारी आंखें बहुत कुछ कहती हैं
ये मेरा दिल कहता है-