6 MAY 2019 AT 22:02

लक्ष्य न ओझल होने पाए, कदम मिलाकर चल ।
सफलता सबकी कदम छुएगी, आज नही तो कल ।।
#CBSE दसवीं की परीक्षा में उतीर्ण सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके गुरुजनों व अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. असफल हुए विद्यार्थी निराश न हों, क्योंकि असफलता का मौसम सफलता के बीज बोने का अच्छा समय होता है. आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी में लग जाए सफलता जरूर प्राप्त होगी.
#CBSE10thresult

-