जब कृष्ण अंतिम कोशिश के रूप में शांति संधि के लिए हस्तिनापुर जा रहे थे तो द्रौपदी ने बड़ी ही व्याकुलता से कृष्ण से पूछा था कि ''केशव, तो अब युद्ध नहीं होगा"??
कृष्ण ने उस समय द्रौपदी से कहा था," तुम मुझ से ज्यादा दुर्योधन पर विश्वास रखो, वो मेरी हर कोशिश को नाकाम कर देगा"-
आज साल का अंतिम दिन हैं मैंने महसूस किया कि मुझे उन सभी लोगो का शुक्रिया करना है जिन्होंने इस साल मुझे मुस्कुराने की वजह दी है। आप भी उनमें से एक है।
समाप्त होते वर्ष में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि किसी को भी ठेस पहुंची हो तो मैं हृदय से क्षमा प्रार्थी हूंँ ।-
व्यायाम करना
शराब न पीना
शाकाहारी होना
आपकी उम्र में कुछ और साल तो जोड़ सकता है
पर ध्यान रहे
ये साल आपके
बुढ़ापे के जुड़ेंगे जवानी के नहीं।-
श्राद्ध श्रद्धा की वस्तु है,
मिट्टी के भीतर छिपी वृक्ष की जड़ को सींचे तो सामने दिखने वाली शाखा-प्रशाखा हरी, फूल-फल-भरी रहती हैं,
वैसे ही मूल रूप पूर्वजों की पूछ, आपके वंश वृक्ष को हरियाली और फल-फूल प्रदान करती है ....
मन ही मन कानून मानने से बात नहीं बनती, उसको फॉलो करना पड़ता है,
वैसे ही मन ही मन पूर्वजों के प्रति प्रेम अलग बात है, शास्त्रीय-पद्धति से कुछ करना अलग ...
मानो तो गंगा माँ है
ना मानो तो बहता पानी ....-
भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर विजय की बधाई।
किसी भी दृष्टि से देश का ध्वज लहराए तो आनन्द होता है।
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने भारत को शत्रु देश कहा था,,भारतीय टीम ने एक पक्षीय विजय प्राप्त करके शत्रु का मानमर्दन किया है शत्रु का मानमर्दन जहाँ भी हो उसकी बधाई तो बनती है।-
क्या अद्भुत दिन है आज!
'जुग सहस्त्र जोजन पर भानु' लिख कर धरती से सूर्य की दूरी बता देने वाले
पूज्यपाद गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के दिन ही भारत को चन्द्रमा पर उतरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।-
चांद पर लहराया तिरंगा !
भारत ने रचा इतिहास !!
अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की ऐतिहासिक छलांग ।
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरा लैंडर ।
चांद पर उतरने वाला चौथा देश बना भारत ।-
सोच का प्रभाव मन पर होता है।
मन का प्रभाव तन पर होता है।
तन और मन दोनों का प्रभाव सारे जीवन पर होता है।
इसलिए सदा अच्छा सोचें और सदैव खुश रहें हंसते,मुस्कुराते रहें।-
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर॥
आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।-
संबंधों की मधुरता के लिए शब्दों की मधुरता अनिवार्य है
-