Mukund Mishra   (मुकुन्द)
16 Followers · 7 Following

Learning to learn!
Joined 31 March 2020


Learning to learn!
Joined 31 March 2020
20 APR 2020 AT 20:24

कोयली काहु क न देत
कागा काहु क न लेत
अपन बोल सुनाई के
जगत मोही लेत।

-


19 APR 2020 AT 15:42

कभी जिसने होने न
दी हमको राहत
वो तो है मेरे दिल के
दरवाजे पर बस तेरी आहट ।



-


19 APR 2020 AT 15:21

I will smell like incense stick and we as burning incense stick.

-


19 APR 2020 AT 13:41

होने

-


19 APR 2020 AT 8:28

Challenging times are not necessarily a
Calamity .
Most of the time it comes with the opportunity.

-


17 APR 2020 AT 11:18

हर मुश्किल का डट कर
हम सामना करेंगे
जब मंजिल है मेरा तो
राह भी हम ही बनायेंगे
राह में आने वाले हर रोड़ा
को फूल समझ आगे को बढ़ते जायेंगे
कर्म कुंड की अग्नि में खुद को
इतना तपायेंगे
बड़ी से बड़ी मुश्किल में भी
तनिक नही घबरायेंगे ।



-


17 APR 2020 AT 9:38

वक्त रहते बदल जाओ
वरना बहुत पछताओगे
जीवन के हर मोड़ पर
धक्का खाओगे।

-


17 APR 2020 AT 9:19

उम्र की इस छोड़ पर
जब खुद को खुद का
ही साथ नही मिलता
वो साँस लेने में भी
तकलीफ़ सहता
फिर भी वो अपना
प्रयाश जारी रखता
जीवन की नाज़ुक डोड़
को सम्भालने
का हर सक कोशिश
करते रहता
हर पल संघर्ष की परिभाषा
लिखते जाता।

-


17 APR 2020 AT 8:19

कुछ कदम और चल लिया होता
जब तक मंजिल को छू नही लेता
अब तो धारा बदल गयी है
जिंदगी की उलझन बढ़ गयी है
लक्ष्य भी ओझल हो गयी है
काश वो कर लिया होता
कम से कम मंज़िल का एहसास
ही कर लिया होता।

-


17 APR 2020 AT 7:57

successful person



a sea overflowing with sweat .

-


Fetching Mukund Mishra Quotes