मेरे ना होने से।
अनहोनी को कौन गले से चिपकाया करता है,
तुम रहो आबाद होकर हमे बरबाद करके।
शिकन भी ना होगी तुम्हारे चेहरे पर,
अगर खुद को रिहा और तुम्हे आज़ाद कर दूं।
कोई ज़ख्म आज फिर खुल गया है,
उम्मीद सुई की नहीं खंजर की ही है तुमसे।
अब कुछ महसूस तो होता नही,
बस मजबूरी है यहां रहने की!
-
जिंदगी ने बयां किया।
वो मुझे भूल जाना चाहते हैं,
मै भी उन्हें याद करना तो नही चाहती !
पराया कर भी परायों सा व्यवहार नहीं उनका,
उनसे बद्तर तो अपने ही पेश आया करते हैं।
काश कुछ होते हम भी तो फिर कहां फर्क पड़ता अपने परायों से,
जन्म देने से ना तो कोई अपना बनता है ना बेगाना;
उन्होंने सौंप तो दिया मुझे इन भेड़ियों के हाथ जो रोज मेरा एक स्वप्न खाया करते हैं।
नफ़रत है मुझे लहू की कीमत लगाने वाले सामाजिक ताने - बाने से।
मै असामाजिक ही सही,
नहीं चाहिए मुझे सुसंस्कृत होने का तमगा!-
वक्त और हालात ऐसे हैं कि अब उल्फत पर भी मरने को जी नहीं चाहता है,
फिर भी रोज़ ख्वामखाह ही जान देने का ख्याल ज़रूर ज़हन में छाया रहता है!-
किस तरह छिपकर जलता है,
नहीं किसी को छलता है;
वक्त के हाथों बेबस होके सिर्फ रूप बदलता है!-
विद्योतमा को तो सदा मूर्ख ही मिले,
समाज ने जो मिलवाया था।
देख न पाया था उस स्त्री का घमंड,
आखिर कैसे उसने अपने ज्ञान को पाया था!
किया तिरस्कार फिर उस मूर्ख का जो स्वाभाविक ही था,
नारी द्वारा था इसलिए सहन न हुआ ;
तभी तो कालिदास बन पाया था,
स्त्री का अपने प्रति अन्याय को न सहना भी उद्दंडता माना गया!
क्या आशा रखोगे इस संसार से,
जिसने स्त्री की सही साथी की कामना को भी बस महत्वाकांक्षा ही समझ पाया था!
-
जुदाई ज़रूरत भी आज के ज़माने की,
ताकि पता लगा सकें कौन कितना बेरूखी से पेश आ सकता है।
प्यार के थपेड़ों से अच्छा तो शांत मातम है उस रिश्ते का,
प्यार के अंधेपन से कुछ रोशनी चुराकर नए रास्ते पर चलने की तस्दीक करता है।
जुदाई को अगर कोई सह जाए,
तो जान लेगा कि वो आदमी उसका कभी था ही नहीं!-
शब्दों को पन्नों में छुपाना बंद करो,
तुम्हारा हर रूप देख चुकी हूं,
अब तो परवाह का दिखावा बंद करो।
तुमने जीवनसाथी के रूप में ही नर्क दर्शन करवाए हैं,
अब तो स्वर्गवास का उकसावा बंद करो।
मस्तिष्क को उलझाया है तुमने इस कदर;
कि अब फर्क पता नहीं चलता ख्वाब और हकीकत में।
तुमने मुझे इस तरह झकझोरा है कि मेरे सारे ख्वाब बिखर गए हैं
अब इन्हें संजोना मुझसे शायद दोबारा न हो पाए!-