दिखावे का दौर चल रहा है विकास
पर हमको गुमनाम रहना पसंद है
सोशल मीडिया में दिखावे का चलन है
हमको आज भी status दिखाना ना पसंद है
मोहब्बत में हमको और क्या चाहिए
आप मेरे हो बस इतना ही बहुत है
चंद दिनों की मोहब्बत का दिखावा हमसे नही होता
हमको आपका साथ ता-उम्र पसंद है
हाँ करते रहना लड़ाई-झगड़े दरमियान सनम
रूठे हुए महबूब को मनाना हमको बहुत पसंद है
..........-
I'm not a writer, poet
but write by heart & Soul
Writing is my pass... read more
पूजीपति चाहे बस काम करो बस काम करो
ग़ुलामी में जीवन जियो अधिकारों की ना बात करो
मेहनत मजदूरी को ही अपना कर्म और जीवन मानो
मेहनत कर मालिकों की तिजोरी भरो तिजोरी भरो
-
खुशियों की सौगात है
विवाह का है आयोजन
निमंत्रण है पधारने का
प्रतीक्षारत है हर जन
स्वीकार कर आमंत्रण
कृतार्थ करें पधार कर
आशीष दें नव - दंपति को
जीवन में खुशियों का हो संगम
☆☆☆▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎☆☆☆-
अन्दर से तन्हा रहते है
पर स्टेटस मुस्कराने का लगाते है।
ग़ज़ब दौर चल रहा है विकास
लोग अब सिर्फ तस्वीरों में ही मुस्कुराते है।।
-
भटक रहे है "युवा" जिन्हें भुलाकर
अंतिम विकल्प है जीवन उद्धार के
त्याग कर सबकुछ अपना लो इन्हें
ये पुस्तकें ही तो जीवन उद्धारक है-
गलत करते है लोग और शान से सफेदपोश जीवन जीते है
यहाँ पर सच कहने वाले ही अक्सर बदनाम हो जाते है ।।
-
बहुत गुनाह किये होंगे, जिसकी सजा हुयी
मैंने इबादत भी की पर प्रेम ना मुकम्मल हुआ
-
फीकी फीकी, बेस्वाद सी लग रही थी
तूने होंठों से क्या लगाई, हमें चाय से प्यार हो गया......
-
दुख और तकलीफों को जितना संजोओगे
उतना ही दुख दर्द ही पाओगे
इन्हें छोड़ जितना जिन्दगी में मुस्कराओगे
उतना ही जीवन रिलेक्स पाओगे
••••••••-
सन्नाटों में बदली चीत्कारें
दिल को दहला देती है
बच्चों की बेबस मायूसी
दिल को पिघला देती है
बंद करो ये युद्ध अब
ए दुनिया के हुक्मरानों,
जमीन और सत्ता की लड़ाई
इंसानियत को छलनी कर देती है-