उसे जहर की भी जरुरत नहीं थी हमें मारने के लिए,
बस हमें छोड़ के जाना ही काफी था।-
दिल को सबके लिये पत्थर बना के रखा है,
बस मेरी याद को जेवर बना के रखा है.....
जिसको तुम लड़की समझते हो जादूगरनी है,
जाने कितने को कबुतर बना के रखा हैं।।-
जरूरी नहीं की इस जहाँ में फरिश्ते अमीर हो,
भुखे को खाना देनेवाला गरीब भी किसी फरिश्ते से कम नहीं।
-
तुम्हे मुझसे मोहब्बत नही तो बता देना। 🖤
पर मेरी नजरों में खुद को बेवफा बनने मत देना।। 💔
-
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देती हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।।-
ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।-
रोया हूँ बहुत तब जाकर थोड़ा सुकून मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है।
गुजर रही है जिन्दगी इम्तिहान के दौर से,
एक शिकायते खत्म नही की दूसरा तैयार मिला है।।-
मुझे मरने से डर नहीं लगता था।
पर जब से माँ ने कहा है बेटा मेरे बुढ़ापे का सहारा तु है तब से डर लगने लगा है❤-
चैन तो छिन चुकी है अब बस जान बाकी है,
अभी मोहब्बत में मेरा इम्तेहान बाकी है,
मिल जाना वक़्त पर ऐ मौत के फ़रिश्ते,
किसी को गिला है की अभी भी तुझमे जान बाकी है।-
ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ,
एक चिता नई होगी एक जलता दिया होगा।
😭😭😭😭-