Mukul Thakur  
37 Followers · 53 Following

Plzz..Like & follow
Joined 14 April 2020


Plzz..Like & follow
Joined 14 April 2020
20 JAN 2022 AT 10:24

उसे जहर की भी जरुरत नहीं थी हमें मारने के लिए,
बस हमें छोड़ के जाना ही काफी था।

-


5 SEP 2021 AT 13:02

दिल को सबके लिये पत्थर बना के रखा है,
बस मेरी याद को जेवर बना के रखा है.....
जिसको तुम लड़की समझते हो जादूगरनी है,
जाने कितने को कबुतर बना के रखा हैं।।

-


23 JUL 2021 AT 13:58

जरूरी नहीं की इस जहाँ में फरिश्ते अमीर हो,
भुखे को खाना देनेवाला गरीब भी किसी फरिश्ते से कम नहीं।

-


8 JUL 2021 AT 19:42

तुम्हे मुझसे मोहब्बत नही तो बता देना। 🖤
पर मेरी नजरों में खुद को बेवफा बनने मत देना।। 💔

-


30 NOV 2020 AT 1:00

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देती हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।।

-


27 NOV 2020 AT 19:36

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए।

-


26 NOV 2020 AT 19:12

रोया हूँ बहुत तब जाकर थोड़ा सुकून मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है।
गुजर रही है जिन्दगी इम्तिहान के दौर से,
एक शिकायते खत्म नही की दूसरा तैयार मिला है।।

-


5 NOV 2020 AT 20:45

मुझे मरने से डर नहीं लगता था।

पर जब से माँ ने कहा है बेटा मेरे बुढ़ापे का सहारा तु है तब से डर लगने लगा है❤

-


18 OCT 2020 AT 20:24

चैन तो छिन चुकी है अब बस जान बाकी है,
अभी मोहब्बत में मेरा इम्तेहान बाकी है,
मिल जाना वक़्त पर ऐ मौत के फ़रिश्ते,
किसी को गिला है की अभी भी तुझमे जान बाकी है।

-


15 OCT 2020 AT 21:48

ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ,
एक चिता नई होगी एक जलता दिया होगा।
😭😭😭😭

-


Fetching Mukul Thakur Quotes