You have to die alone
So start enjoying your loneliness to avoid depression and humiliation and embarrassment..-
17 oct 17 = frst quote 🤘
वरना पैसे कि लालच में
या फिर अपना हक जमाने की लालच में
या फिर किसी ऐसे इंसान के चक्र में आ के जो तुम्हारा हो नहीं सकता
ये मन तुम्हारी जान ले लेगा ।।-
अभी दिल का दर्द शांत है इस समुंद्र कि लहरों की तरह ,
जिस दिन तूफान उठा
उस दिन मुझे भी इन लहरों में डूबा देगा ।।-
मुझे नहीं पता किसी को बताना चाहिए या नहीं
पर मेरे से बात कर के सब अपना दिल हल्का कर लेते है
पर मेरे दिल में कितना दर्द है ये आज तक कोई नहीं समझ पाया ।।-
मैने तुझे मशहूर किया
और तूने मुझे बदनाम
मैने तुझे बेइंतहा मोहब्बत करी
और तूने मुझे उसके बदले धोका दिया
तो चल आज हिसाब पूरा करते है
तेरे नाम इन शायरी में लिख के तुझे बदनाम करते है ।।-
I was in depression for a long
And no one noticed even i didn't notice myself-
ऐसा नहीं है कि अब तुमसे प्यार ना रहा
बस फर्क इतना है कि तुम्हें इतना दर्द देकर तुमसे प्यार करने की हिम्मत नहीं रही
क्योंकि अगर तुम्हारे पास रहूंगा तो तुम्हें और रुलाऊंगा।।-