Mukul Relan  
155 Followers · 90 Following

Just write what i feel ✍️
17 oct 17 = frst quote 🤘
Joined 17 October 2017


Just write what i feel ✍️
17 oct 17 = frst quote 🤘
Joined 17 October 2017
YESTERDAY AT 9:50

हर मंदिर में उसके साथ गया
और भगवान से दुआ मांगी कि ये मेरी हो जाए
और हर मंदिर में उसने दुआ मांगी कि ये लड़का मुझे भूल जाए ।।

-


30 JUN AT 9:51

चलते फिरते आंखों से आंसू बहते है
लोगों की महफ़िल में बैठ के सबसे नजरें छुपाते है
ये तो मोहब्बत का दिया तोहफ़ा है दोस्त
वर्ना श्मशान में भी हम कहा पलक झपकाते है

-


2 APR AT 12:53

आंखों में पानी है जिसे मैं पी नहीं सकता
ऐसे ही आंखो के आगे तू है जिसे में छु नहीं सकता ।।

-


17 SEP 2024 AT 12:01

It's been a year since i talked to her parents
And still remember uski mom n kaha tha
Beta 2-3 months agar tum log baat nahi kroge
Bhul jaoge
Aur aj pura ek saal ho gya
I still ask myself : kya mein use bhula hu ??

-


23 MAR 2024 AT 21:25

एक भार वापस आ के मेरा दर्द देख ले
अगर तुझे भी रोना ना आ गया
और तू भी सोच में ना पढ गई कि
तू मुझे क्यों छोड़ के गई थी
कसम से वापस चली जाइयो
तुझे कुछ नही कहूंगा ।।

-


21 MAR 2024 AT 17:57

वो सोचती हुई कि में उसे भूल के अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गया
मैं जिसकी कलाई में आज भी उसके बालो का बंध है ।।

-


21 MAR 2024 AT 10:09

सच बताऊं तो छोड़ा नहीं है उसे
और ना ही छोड़ सकता
क्योंकि वो तो मेरे दिल में क्या मेरी रूह में भी बसी है
बस नाराज हु उससे और उम्मीद में कि वो वापस आ के मना ले मुझे
उसके बिना तो खुद से भी खफा हु मैं।।

-


20 MAR 2024 AT 19:32

सुबह सुबह एक सपना देखा कि
वो मुझे छोड़ के जा रही है
और मैं रो रहा हु
और इतने में ही अलार्म बज गया और अलार्म की लाइंस थी
लंबिया जुदाईयां हिस्से साढ़े आयियां
रब्बा वे मोहब्बतान तू कु बनाइया
और फिर याद आया की वो तो कबकी मुझे छोड़ के जा चुकी है ।।

-


19 MAR 2024 AT 9:51

सच बताऊं तो कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ हमारे बीच
जाने अनजाने में उसने मेरा दिल दुखा दिया
या उससे ज्यादा उम्मीदें करके मैंने खुद का
मैं इंतजार में रहा कि अगर यह रिश्ता दो तरफा होगा
तो उसका कॉल या मैसेज जरूर आएगा
और वो शायद इस इंतजार में रही कि
मुकुल हर बार की तरह वापस आएगा

-


20 SEP 2023 AT 0:17

Date of birth - 22/11/1997
Date of death - 19/9/2023
Life time of a boy who die with broken heart and incomplete dreams

-


Fetching Mukul Relan Quotes