बात तुम्हारी हो, और मैं हार जाऊं?
पागल हो क्या!-
लोग रिश्ते निभाते नहीं रिश्तेदारों में नचाते है,
खुद मुखौटा पहन के बोलते है, आजा! रिश्ते बचाते हैं।-
तू है तो सब चीजों का मतलब समझ आता है।
मै हूं, क्या हूं, क्यों हूं, कहा हूं, किस्से हूं, किसका हूं..
सबका जवाब समझ में आता है।
जो तू नहीं तो कुछ भी करके क्या करूंगा!
तुझसे दर्द, डर, एहसास, उम्मीद, प्यार और उसमे जीने का स्वाद समझ में आता है।-
तेरे क़ैद से आजाद होना है,
लिखा भले ही बर्बाद होना है।
जो मोहब्बत के नाखून से खरोचें मारते हो ना,
सब्र रख सबका हिसाब होना है।-
Khoon mt jalaya kro
Mujhe pass laya kro
Seene se lgaya kro
Bhot sara pyar jataya kro
Mujhe apna pati kehkr bulaya kro...
Baaki mai ittu sa pyar kr lunga..
Der tak tumhe baaho me bhar lunga...
Bin baat k kabhi kabhi ladd lunga....
Phir muaah muaah krke apne dil me mai jadd lunga...
Ittu se thoda zyada mohobbat kr lunga..-
दलान पे आपकी आहट अभी तक है बाबा!
बस सुना आंगन लगता है...
वो आपके लगाए पेड़ अभी तक है बाबा!
बस रोज़ सुबह आपके दाने को चिड़िया नहीं चहचहती......
आपकी बताई बाते याद है बाबा
बस आपसे थोड़ा और सीख लेता तो अच्छा होता...
Missing YOU #dadaji.-
हवाओं में जैसे कुछ घुल गया है...
सांस ले नहीं सकते, फेफड़ा फूल गया है..
कीमत जान के लगाए जा रहे...
इन्सानियत का कब्र खोद खुद भगवान भी भूल गया है...-
वो कुछ लम्हे मेरे साथ बिताने की चाहत में है,
और मै यहां पूरी ज़िन्दगी उसके नाम लिखने की कोशिश में लगा हूं।-