इक अर्से से ख़ुद से नहीं मिला हूँ
के इक रोज़ से पन्ने स्याही नहीं किए
ख्याल अब मेरे सारे
मलाल पर जाके धुआँ हो जाते हैं
नज़मों को लिख रहा हूँ मिटा रहा हूँ
उधेड़बुन सी है एक ज़ेहन में
कलम थोड़ी ख़फ़ा सी है आजकल
मसरूफ़ है अब अल्फाज़ मेरे
इक अलग ही दुनिया में
पड़ाव आता है
सफ़र ए जिंदगी में ऐसा भी
जब दूर भागते हैं जज्बात हमसे
और मेहज कुछ दूर खड़ी कविताएँ
जैसे बस आतुर है आलिंगन में लेने को मुझे
©️ मुकुल जोशी
— % &-
Hooman 23
favourite people
are those with
whom we can talk
endlessly with
just emojis only...!
So when words seem less
use emojis... 😜😇
Happy emoji day..!
Eliminate 👉😟
Spread 👉😂
And make this world 👉😍♥️👌
-
ख़ैर वो रखे अपनी ख़ुशी अपने पास
हमने भी ग़म को स्याही
करना सीख लिया है..!
©️ मुकुल जोशी-
मशगूल था इस-क़दर तुझे
ब्यान करने में की
कम्बख्त ख़ुद को स्याही कर बैठा..!
©️ मुकुल जोशी-
शायद हम सबका मौन भी
तलाश में है एक ऐसे मौन की
जो बस भांप ले
उस दबी सी ख़ामोशी को.. ❤️
©️ मुकुल जोशी
(अनुशीर्षक पढ़ें 👇)
-
मैं आबाद भी हुआ
बर्बाद भी हुआ
तेरे संग इश्क़ में
मैं अँधेरा भी हुआ
चिराग़ भी हुआ...!
©️ मुकुल जोशी-
woman is fire
woman is power
the more one will try
to cage them the more
they will come back stronger
and will teach them what
it really means to be a woman..!
©️ Mukul Joshi
(read the caption) 👇-
जब तुम साथ नहीं होते
तो रखता हूं तुम्हारी दी हुई
कलम अपने पास
और पिरो देता हूं अपने जज्बात
पन्नों पर तुम्हारी याद में.. ❤️
©️ मुकुल जोशी-