Mukul Dwiwedi   (MUKUL DWIWEDI..... अजनबी)
824 Followers · 62 Following

read more
Joined 23 December 2017


read more
Joined 23 December 2017
8 HOURS AGO

चांद की रात आई पर दीदार ना हुआ ,
वह आये भी लेकिन प्यार ना हुआ .....

-


14 SEP AT 12:01

ज्ञातव्य हो तुझको ,
दिवस हैं आज हिंदी का ,
सुखद स्वर्णिम रहे जीवन ,
चिरातन काल हिन्दी का ,
रहे गंग यमुना की जब तलक धारा ,
तब तलक रहे संसार हिन्दी का .....

-


14 SEP AT 7:37

भारत मां की बिंदी,
हम सबका सम्मान ,
भाषाओं की जान ,
तुमको हे ! माता ,
कोटि कोटि प्रणाम .....
हिन्दी दिवस की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ✨✨✨🎉🎉🎉💐💐🌹

-


13 SEP AT 19:19

जख्म जिसने दिया,
उसकी पीड़ा को समझा नहीं ।
जिसने पीड़ा समझा ,
उसने किसी को जख्म दिया नहीं .....

-


13 SEP AT 19:12

आधुनिकता में सारा जीवन ,
बड़े बुजुर्गो के साथ बैठना ,
उनके अनुभवों को आत्मसात करना ,
यह आधुनिकता क्या क्या छिनेगी,
बच्चों का बचपन, युवाओं का खेल ,
बुजुर्गो की लाठी और गांवों का चैन .....

-


13 SEP AT 12:17

तुमसे मिलना ,
मिलकर तेरा हो जाना .....

-


12 SEP AT 12:59

जिंदगी में,
सुख दुःख और समरसता ,
आते रहते हैं हरदम ,
दुःख में विचलित ना होना ,
सुख में धैर्य ना खोना,
चलते रहना हर क्षण ,
मुस्कुराते रहना जीवन भर ,
यह भी है जीवन अनुभव.....

-


12 SEP AT 12:54

हमेशा मिले प्रियवर मेरा ,
स्वीकार करोंगे माधव ,
दिल की आर्त पुकार मेरा .....

-


11 SEP AT 20:27

कुछ चीजें कष्ट ही देती हैं .....

-


8 SEP AT 20:29

रग रग से ,
वाकिफ हूं मैं,
जानती हो कैसे ?
ख्वाबों में रहती हो तुम मेरे ,
हर क्षण सोते जागते.....

-


Fetching Mukul Dwiwedi Quotes