शुकून की तलाश में भटका है मन
मिल जाए कहीं शुकून जहां अटके ये तन
यूं हीं सिलसिला चला जा रहा मेरा जीवन
शुकून की तलाश........-
Animals lover...❤🐂🐐🐣🐒🐻🐯🐆😘😘
Piano player..😉🎹
Some tym wr... read more
शुकून की तलाश में भटका है मन
मिल जाए कहीं शुकून जहां अटके ये तन
यूं हीं सिलसिला चला जा रहा मेरा जीवन
शुकून की तलाश........-
रिश्ते नाते तोड़ के
राम रस में जीना है
इस दुनिया का अजीब रूप रंग है
जीवन रस पी लेना है
-
कुछ वक्त थाम कर कभी हमारे लिए भी रख लिया करो
कभी हमारे साथ चाय पे बैठ के कभी प्यार की बातें भी कर लिया करो
सुबह से रात और रात से सुबह
बस इंतजार उस पल का होता है
कब होगा दीदार उनका आंखो पे थकान होता है
सोचते है रातों को लंबे लंबे बात होते
जब नींद पड़ता तो रात से सुबह होते
कभी आपको भी उस पल का इंतजार होता
हरलम्हा मैं उसके पास होता
जिसपल मैं उसके साथ होता
वो लम्हा हमारा सबसे ख़ास होता
रोज दिन बीत जाता है यही सोचते सोचते
कब वो हसीन रात होगा
चांद तारों के पनाह पे
सिर्फ वो और मैं
और प्यार का बात होगा
ना अतीत की ना फ्यूचर की कुछ बाते होते
आंखों पे ख्वाब लिए रोज वही रातें होती है
ना आज का ना कल का कोई ठिकाना है
देखते देखते सांसें तो ऐसे ही थम जाना है
क्यों ना उस खुशनुमा पल को रोज याद कर लें
कैसे हुई मुलाकात
कैसे गई पहली रात
क्या था उन लम्हों में ख़ास
प्यार भरी बातें कर लें
Or रोज खूबसूरत हसीन खुशनुमा रातें कर लें
कुछ खुशी हम आपसे
कुछ दुख आप हमसे बांट लेना
और ऐसे ही मुस्कुराते हंसते हमारे साथ जीवन काट लेना-
आपकी याद जो आती है
होटों पे मुस्कुराहट आ जाती है
हसीं लम्हें वो हसीं मोहब्बत
आंखों पे छा जाती है
-
तू राज है मेरे शायरी का
तू साज है मेरे शायरी का
तेरे हर एक लफ्ज से मोहब्बत हो जाए
ऐसा अंदाज है मेरे दिलदारी का-
दुःख तो खोने का होता है
मुझे तो अफसोस है तेरे होके भी न होने का-
चाहूं तुम्हें तो मेरे ज़िद्द हो तुम
बताऊं तुम्हें तो मेरी सांसे तुम
जो खत्म ना हो कभी वो बातें तुम
ख़्वाबों के मुलाकातें तुम
चांदनी सी गहरी रातें तुम
मेरा खिलता हुआ सवेरा तुम
दिल पे बसा बसेरा तुम
बस तुम तुम बस तुम तुम
और तुम ही तुम😘
-