वास्तविक जीवन मे प्रेम केवल स्वार्थ है, जिसकी जितनी ज्यादा जरूरत उससे उतना ज्यादा प्रेम !
-
Launched. We provide Free Cake Delivery in Patna. ❤... read more
“मैं घर में एक कमरा रखुंगा ..,
दुंगा नाम तेरा और उसे तन्हा रखुंगा ।”-
कितना भी हंसने, खुश होने की ओवरएक्टिंग कर लो. परन्तु अचानक आँख में आए आँसू आपकी हकीकत बयाँ कर ही देते हैं. अक़्सर मजबूत दिखने की होड़ में कई बार हम अंदर से टूट चुके होते हैं !😊
-
अपने जीवन में इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिए कि अपने बच्चे का आत्म-विश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े !
-
मोबाईल फोन की ग़ैलरी क़े किसी कोने में अक़्सर मोहब्बत साथ रह जाती है तस्वीरों में !❤️
-
जिंदगी अब तुम मुझे नही डराती। हाँ तुम सागर जैसी हो। पर तुम्हारी लहरें अब रोमांचक तरंगों जैसी लगती हैं। पर तुम्हारे ये उतार-चढ़ाव अब डराते नही। पहले तुमसे लड़ने की बस सोचा करता था। आत्महत्या सोच का हिस्सा बन जाता था। पर अब तुमसे लड़ने के तुम्हें हराने का हुनर सीख लिया है। माना कि तुम मुझसे बीस हो पर एक रोज मैं तुम्हें हरा दूंगा ये मेरा वादा है।
-
एकतरफ़ा प्यार अब हार जाता है।
खुश वही है जो दस जगह मुँह मार रहा है।
-