मुझसे नफरत तभी करना जब मेरे बारे
मे सब कुछ जान जाओ..
तब नही जब किसी से सुना हो ..-
जीवन का फ्यूज उड़ने से पहले
जीवन को यूज कर लो
सत्य अपने लिये
प्रेम दुसरो के लिये
करुणा सभी के लिये ..
मुकेश गुप्ता ✍️-
जीवन का फ्यूज उड़ने से पहले
जीवन को यूज कर लो
सत्य अपने लिये
प्रेम दुसरो के लिये
करुणा सभी के लिये..-
बहता छोड़ Diya है khud को
आपके इश्क ke समुन्दर me
अब आप की मर्जी hath थामो
ya डुबा दो
❤️❤️
...Mukesh gupta...-
कभी भी अपने पास रखे तीन संसाधनों
को मत भूलिए
प्रेम प्राथना और क्षमा...-
पैर को लगने वाली चोट
संभल कर चलना सिखाती है
और
मन को लगने वाली चोट
समझदारी से जीना सिखाती है
good नाइट..-
जिंदगी मिली है जीने के लिये
उसको हंस के जिओ
क्योंकि आपको खुश देखकर
हम भी तो खुश होते है ...
good morning...👏-
मुश्किल दौर मे कोई रास्ता ना दिखे तो
आपको सही वक़्त और सही समय का इंतजार करना चाहिये
क्योंकि
नदी को भी सागर से मिलने के लिये मौसम और बाढ़
आने का इंतजार करना पड़ता है
तो आप तो इंसान है ..
good night-
खटखटाते रहिये
दरवाजा एक दूसरे के मन का
मुलाकातें ना सही
आहटें आती रहनी चाहिये.
good morning-
कामयाब होने के लिये अपने मेहनत
पर विश्वाश करना होता है
किस्मत तो जुएं मे आजमाइई
जाती है...
gud nyt❤💕-