हिंदी मेरी आत्मा है...
-
I know I'm Not mr. perfect yaar...Par Dil❤️ka utna bura b nahi hu...😉
-
मरणोपरांत दीवार पर तस्वीर टांगकर वाट्सएप्प स्टेटस ज्यादातर वही बेटे डालते हैं, जो नालायक जीते जी कभी माँ बाप के पानी का गिलास मांगने पर भी लात मार के निकल लेते थे
,
कभी सेवा नही की...तो अब दिखावा भी मत करो
-
हाँ!जींदगी की कसौटी पर कुछ कुछ खरा उतर रहा हू मैं
दुनिया से बाद मे लड़ लूंगा,अभी तो अपनो से ही लड़ रहा हू मैं-
माचिस की क्या जरुरत
रिश्तेदार ही बहुत है मुझ से जलने वाले
जलते है उन्हे जलने दो
अपने जलसे चलने दो-
तुम बदले तो हम भी कहाँ पुराने से रहे..!
तुम आने से रहे तो हम बुलाने से रहे...!!😎-
इश्क करता हु लेकिन, वतन से ओनली यारो
हू गर्दिश में खड़ा, मगर हु लोनली यारो
हुआ न कुछ हाशिल देख लिया जमाना आजमा कर के
थककर इंकलाबी ओढ़नी ही ओढ़ ली यारो
(देश के जवानों को समर्पित🇮🇳)-
बेशक हमें मिटाने के सितम तो लाज़वाब हुए
मगर न कभी डरे हम,न कभी वो कामयाब हुए☺
-
हर बात पर बात का बतंगड़ करने वाला राहुलगांधी
अभीतक ट्रम्प मामले पर
खामोश क्यों हो जानते हो
क्योंकि
Hydroxychloroquine
शब्द
mr. Sri Vishveswarreyya जी
से भी ज्यादा कठिन है
🤣🤣🤣-