Mukesh Meghwal   (Alfaaz dil se❤️)
183 Followers · 246 Following

Professional Banker🏦
From Rajasthan 🏠
Now in Punjab💪🏻
Joined 25 November 2023


Professional Banker🏦
From Rajasthan 🏠
Now in Punjab💪🏻
Joined 25 November 2023
24 AUG AT 13:31

मेरे कंधे पर हो सर तेरा और हाथों में हाथ हो
बस तमन्ना यही जन्मो जन्मो का ये साथ हो

-


3 JUL AT 20:56

मिल जाऊँ मैं उस में कुछ इस क़दर
की एक दूसरे से हो पहचान हमारी
खोए रहे एक दूजे में हम इस तरह
कभी उतरे ना हम पे से प्यार की ये खुमारी

-


25 JUN AT 8:08

ठहरा हुआ है इन आखों में वो एक शख़्स
बस मुझे ही दिखता है उसका अक्स

-


18 JUN AT 8:04

तुम हो कोई हसीन ख्वाब
या हो कोई खुशनुमा लम्हा
जब हो नहीं पाती तुमसे बातें
तो महसूस होता है मुझे तन्हा

-


8 JUN AT 13:39

जब जब आता है आपका ख्याल
होती है मेरे दिल में एक आहट
और कुछ नहीं है मुझे पसंद इस दुनिया में
मेरी पहली पसंद है तेरी मुस्कुराहट

-


23 MAR AT 13:27

एक चाँद है आसमाँ में सबका
एक मेरा चाँद जमीं पर रहता है
रहूँ मैं हर पल हर घड़ी साथ उसके
मेरा दिल ये मुझसे कहता है

-


10 MAR AT 21:38

छू लूँ तुम्हें इस क़दर की हर हद से गुज़र जाऊँ
बस तेरे लिए जीऊँ और तेरे लिए मर जाऊँ

-


28 FEB AT 13:25

मेरी बातों में मेरे ख्यालों में
बस तेरा ही होता है जिक्र
तुम्हें दे पाए सुकून और ख़ुशी बेइंतहा
इसी बात का रहता है हमे फ़िक्र

-


26 FEB AT 15:41

इश्क़ ने तेरे लगा दिए
मेरी ज़िंदगी में चाँद चार
देने को ख़ुशी तुम्हें हर पल
कर देंगे सारी हदें पार

-


25 FEB AT 23:02

ना आयेंगे कभी फ़ासले
करते रहेंगे हमेशा हम बातें
जिक्र रहेगा तुम्हारा हमेशा
चाहे दिन हो या चाहे रातें

-


Fetching Mukesh Meghwal Quotes