मेरे कंधे पर हो सर तेरा और हाथों में हाथ हो
बस तमन्ना यही जन्मो जन्मो का ये साथ हो-
From Rajasthan 🏠
Now in Punjab💪🏻
मिल जाऊँ मैं उस में कुछ इस क़दर
की एक दूसरे से हो पहचान हमारी
खोए रहे एक दूजे में हम इस तरह
कभी उतरे ना हम पे से प्यार की ये खुमारी-
तुम हो कोई हसीन ख्वाब
या हो कोई खुशनुमा लम्हा
जब हो नहीं पाती तुमसे बातें
तो महसूस होता है मुझे तन्हा-
जब जब आता है आपका ख्याल
होती है मेरे दिल में एक आहट
और कुछ नहीं है मुझे पसंद इस दुनिया में
मेरी पहली पसंद है तेरी मुस्कुराहट-
एक चाँद है आसमाँ में सबका
एक मेरा चाँद जमीं पर रहता है
रहूँ मैं हर पल हर घड़ी साथ उसके
मेरा दिल ये मुझसे कहता है-
छू लूँ तुम्हें इस क़दर की हर हद से गुज़र जाऊँ
बस तेरे लिए जीऊँ और तेरे लिए मर जाऊँ-
मेरी बातों में मेरे ख्यालों में
बस तेरा ही होता है जिक्र
तुम्हें दे पाए सुकून और ख़ुशी बेइंतहा
इसी बात का रहता है हमे फ़िक्र-
इश्क़ ने तेरे लगा दिए
मेरी ज़िंदगी में चाँद चार
देने को ख़ुशी तुम्हें हर पल
कर देंगे सारी हदें पार-
ना आयेंगे कभी फ़ासले
करते रहेंगे हमेशा हम बातें
जिक्र रहेगा तुम्हारा हमेशा
चाहे दिन हो या चाहे रातें-