Mukesh Meghwal   (Alfaaz dil se❤️)
150 Followers · 197 Following

Banker 🏦
🙌Go ahead with positive mindset🙌
Joined 25 November 2023


Banker 🏦
🙌Go ahead with positive mindset🙌
Joined 25 November 2023
23 MAR AT 13:27

एक चाँद है आसमाँ में सबका
एक मेरा चाँद जमीं पर रहता है
रहूँ मैं हर पल हर घड़ी साथ उसके
मेरा दिल ये मुझसे कहता है

-


10 MAR AT 21:38

छू लूँ तुम्हें इस क़दर की हर हद से गुज़र जाऊँ
बस तेरे लिए जीऊँ और तेरे लिए मर जाऊँ

-


28 FEB AT 13:25

मेरी बातों में मेरे ख्यालों में
बस तेरा ही होता है जिक्र
तुम्हें दे पाए सुकून और ख़ुशी बेइंतहा
इसी बात का रहता है हमे फ़िक्र

-


26 FEB AT 15:41

इश्क़ ने तेरे लगा दिए
मेरी ज़िंदगी में चाँद चार
देने को ख़ुशी तुम्हें हर पल
कर देंगे सारी हदें पार

-


25 FEB AT 23:02

ना आयेंगे कभी फ़ासले
करते रहेंगे हमेशा हम बातें
जिक्र रहेगा तुम्हारा हमेशा
चाहे दिन हो या चाहे रातें

-


25 FEB AT 14:50

आप हो उनमें से एक
जो लोग है मेरी महफ़िल में चुनिंदा
बता कर नाचीज़ ख़ुद को
कर रहे हो आप मुझे शर्मिंदा

-


24 FEB AT 23:02

जब से मिले है उनसे
खुश खुश हम रहते है
ऐसे ही रहना साथ मेरे
हम बस उनसे ये कहते है

-


23 OCT 2024 AT 10:51

दिल तक पहुँच जाती है अक्सर लफ़्ज़ों की आवाज़
कानों में गुंजते है तब बस प्यार के मधुर साज़

-


23 SEP 2024 AT 15:05

ज़िंदगी के कुछ पन्ने रहे है अधूरे
शिद्दत से उनको अब करना है पूरे

-


23 SEP 2024 AT 14:59

दुख किसी को दूँ ऐसी मेरी फ़ितरत नहीं
और सुख को पा सकूँ ऐसी मेरी क़िस्मत नहीं

-


Fetching Mukesh Meghwal Quotes