Mukesh Kumar Mahapatra   (©मुकेश कुमार महापात्र)
122 Followers · 9 Following

महाकाल के दीवाने
Joined 7 June 2018


महाकाल के दीवाने
Joined 7 June 2018
19 JAN 2022 AT 21:05

हमको पसंद नहीं आता है।
ई ठंडा में,
हाड भी काँप जाता है ।

-


19 JAN 2022 AT 21:01

इस्टाटस में अगर,
feeling लिखने के बाद
🤒 👈🏻 ई वाला फूटो लगा देने से आदमी ठीक हो जाता है।
तब
😍 👈🏻 ई वाला फोटो लगा देने से आदमी का कलेजा फेफड़ा दिखेगा का ??

-


5 JAN 2022 AT 17:30

शिक्षा तंत्र के जहाज,
बड़े इत्मीनान से डुबाये जा रहे हैं।
स्कूल- कॉलेजों को बंद करके,
लोग, रैलियों और मेलों में बुलाये जा रहे हैं।
तू मुफ्त का राशन लेता रह ऐ आदमी।
तेरे बच्चे, ज़िस्म से नहीं
दिमाग़ से अपाहिज बनाये जा रहे हैं ।

-


30 DEC 2021 AT 18:26

एक अरसे बाद,मेरा देश बदल रहा है ।
पहले जनवरी को,
नव वर्ष की शुभकामना कोई नहीं दे रहा है ।

-


14 DEC 2021 AT 15:00

सच कहना अगर बगावत है
तो समझ लो हम बागी हैं

-


2 DEC 2021 AT 19:44

What's the use hats off, when the person died,
What's the use of message which came after tide.

When hopes were dead & died every thought,
What's the use of message if the messenger brought.

O Heart! go away from here and destroy thy notion,
What's the use of it if thou did after motion.

Alas! had we seen our goal alive,
What's the use of it, if achieved after life.

-


11 AUG 2021 AT 18:34

मौत को मैंने देखा नहीं,
शायद वो बहुत खूबसूरत होगी।
क्योंकि देखा है मैंने उन आशिकों को,
जो उसकी चाहत में,
अपनी जवानी शरहद पर कुर्बान कर जाते हैं।

-


6 AUG 2021 AT 10:04

तुमसे यूँ छूट ना जाय।
हो तुम,
किसी कोने में सहमें।
उम्मीद तुम्हारी,
टूट ना जाय।

-


3 AUG 2021 AT 22:11

पहले हालात को देखो, उसकी चर्चा करो
फिर हालात और अवसर पर विचार करो
तब किसी फैसले पर अमल करो

ज़िन्दगी तुम्हें जीना सीखा देगी

-


10 JUL 2021 AT 21:06

किस्मत, मौका देती है।
लेकिन
मेहनत, चौँका देती है।



-


Fetching Mukesh Kumar Mahapatra Quotes