कभी कभी इंसान को
वो रिश्ते भी थका देते हैं
जो उसे सबसे ज्यादा सुकून देते हैं-
किसी की
आदत ना हो
किसी से
इश्क़ मोहब्बत
प्यार ना हो
अबकी बार
जो मिले ज़िंदगी
तो किसी का
इंतजार ना हो-
My dear wife,
तुम क्या हो क्यों हो
और कैसी हो
इस प्रश्न का मेरे जीवन में
कोई मूल्य है ही नहीं
तुम्हारा मेरे जीवन में होना ही
मेरे जीवन का सच है.....
जो पल मैं तुम्हारे साथ
जीता हूँ
मेरे लिये वो
हर पल अनमोल है
तुम्हारे संग बीता
मेरे हर पल
मेरे जीवन की
अनमोल पूंजी है.....
प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मैं
प्रति पल प्रति क्षण
तुम्हारे ही औरा में हूँ
तुम हो साथ जब तक
तभी तक मेरे
जीवन की सार्थकता है....
जन्मदिन की
ढेर सारी शुभकामनाएं
🎉🎉🎂🎂🎉🎉
-
If you are normal
No one will stay
To be addressed
You dress your way
-
चाय सी है ज़िंदगी
जिसमें उबाल ही उबाल है
अदरक इलायची से दोस्त हैं
जायका जिनका कमाल है
आओ इस भाग दौड़ से भरी
ज़िंदगी में हम.....थोड़ा सा
खुलकर जी लेते हैं
सारे काम छोड़कर.... पहले
साथ बैठकर चाय पी लेते हैं-
कभी जहरीली तकरीरें
कभी मजहब की श्मशीरें
आखिर मिटें तो मिटें कैसे
ये दिलों में खींची लकीरें
-
बिकने से पहले रद्दी को भी
तराजू में तौला जाता है
अगर हमें भी कोई परखता है
तो इसमें बुरा क्या है
-
Against all the odds
Keep always positive thoughts
Peace and patience in life
Opens all the nodes-
Always keep the relations
In such a good situation
Your yesterday's fight
Do not stop
Today's communication-