9 JUL 2017 AT 9:21

खुदा की मोहब्बत को फना कौन करेगा,
सभी बन्दे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा।
ऐ खुदा ! मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा।
और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज़,
वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा।
-- असदउल्लाह खान ग़ालिब

- मुकेश दुबे