mukesh choudhary   (Mukesh choudhary)
1.1k Followers · 1.8k Following

JHUNJHUNU
Joined 28 October 2019


JHUNJHUNU
Joined 28 October 2019
17 OCT 2023 AT 7:51

ईमानदारी बङा महंगा शौक हैं
हर कोई नहीं पाल सकता......?

-


25 JUN 2023 AT 14:10

दुनियाँ तुम्हें कहती हैं तुम काबिल नहीं हो
तुम मुस्कुराकर कहना वक्त बताएगा??

-


2 JUN 2023 AT 17:34

मेरी प्रेम की दुनियाँ,ओरों से अलग हैं....
तुम्हारी अदा से ज्यादा ,मैं तुम्हारी मर्यादा को सम्मान दूंगा..✴

-


16 MAY 2023 AT 20:07

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं
वैसे भी हम ख़ुशियाँ रखते नहीं ,बाँट दिया करते हैं ।

-


1 MAY 2023 AT 23:47

इन बारिशो से कह दों कहीं और जाकर बरसे, पागल
इतनी रिमझिम तो हमारी आँखों में रोज होती हैं ।।

-


26 APR 2023 AT 8:11

दुनियाँ पाना चाहती हैं गुरुर में बैठे उस चांद को ,
मुझे उसके बगल में खामोश बैठे उस तारे से प्यार हैं ।

-


21 APR 2023 AT 16:54

इक़ तेरे ही करके हम ज़माने से बिछङे थे ,
और तु कहता है,बिछङ जाते हैं,वरना ज़माना क्या कहेगा!!

-


15 MAR 2023 AT 21:48

ज़िन्दगी भर फुल ही भिजवाओगे,
या,किसी दिन खुद भी मिलने आओगे
खुद को आईने में कम देखा करो
एक दिन सुरज-मुखी बन जाओगे ।


-


1 MAR 2023 AT 10:19

"उसे होगा इश़्क शहर वालो से मुझे क्या
मेरे गाँव में मेरी सादगी आज भी मशहूर हैं ।।

-


20 FEB 2023 AT 18:07

मेरा सुकून मुझमें हैं
मैं इसे किसी जगह या इंसान में
नहीं तलाशता
क्योंकी मैनें ये जान लिया हैं
कि जगह कितनी भी अच्छी क्यूँ ना हो
एक दिन दिल भर जाता हैं
और इंसान कितना भी अच्छा क्यों ना हो
एक दिन बदल जाता हैं,
या उसे बदलना पङता हैं ।।

-


Fetching mukesh choudhary Quotes