ईमानदारी बङा महंगा शौक हैं
हर कोई नहीं पाल सकता......?-
दुनियाँ तुम्हें कहती हैं तुम काबिल नहीं हो
तुम मुस्कुराकर कहना वक्त बताएगा??-
मेरी प्रेम की दुनियाँ,ओरों से अलग हैं....
तुम्हारी अदा से ज्यादा ,मैं तुम्हारी मर्यादा को सम्मान दूंगा..✴-
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं
वैसे भी हम ख़ुशियाँ रखते नहीं ,बाँट दिया करते हैं ।-
इन बारिशो से कह दों कहीं और जाकर बरसे, पागल
इतनी रिमझिम तो हमारी आँखों में रोज होती हैं ।।-
दुनियाँ पाना चाहती हैं गुरुर में बैठे उस चांद को ,
मुझे उसके बगल में खामोश बैठे उस तारे से प्यार हैं ।-
इक़ तेरे ही करके हम ज़माने से बिछङे थे ,
और तु कहता है,बिछङ जाते हैं,वरना ज़माना क्या कहेगा!!-
ज़िन्दगी भर फुल ही भिजवाओगे,
या,किसी दिन खुद भी मिलने आओगे
खुद को आईने में कम देखा करो
एक दिन सुरज-मुखी बन जाओगे ।
-
"उसे होगा इश़्क शहर वालो से मुझे क्या
मेरे गाँव में मेरी सादगी आज भी मशहूर हैं ।।-
मेरा सुकून मुझमें हैं
मैं इसे किसी जगह या इंसान में
नहीं तलाशता
क्योंकी मैनें ये जान लिया हैं
कि जगह कितनी भी अच्छी क्यूँ ना हो
एक दिन दिल भर जाता हैं
और इंसान कितना भी अच्छा क्यों ना हो
एक दिन बदल जाता हैं,
या उसे बदलना पङता हैं ।।-