“Genocide is a process. The Holocaust did not start with the gas chambers. It started with hate speech.”
"We have to bear in mind that words kill. Words kill as bullets."
--- Adama Dieng (United Nation Special Adviser on prevention of Genocide).-
Har musībat kā diyā ek tabassum se javāb,
Is tarah gardish-e-daurāñ ko rulāyā maiñ ne.-
Mujhe khabar hai, maiñ janta huñ, ye daur hai aag ka samandar,
Magar gham-e-ishq ka safeena isi ki maujoñ pe hai chalana.-
तुम मुझसे दुर रहो
अब मैं वो नही
जैसा तूम मुझे जानते हो
अब में वो हूं
जैसा मुझे ढाला जा रहा है
इस संसार के साँचे से
पर मैं ढल नहीं पा रहा हूं
कहीं मेरे भीतर बगावत छुपी
जो सवाल उठाती है
मेरे अस्तित्व पर
और मैं निकल पड़ता हूं
किसी कल्पनीय खोज में
क्योंकि मैं जानता हूं
आंधियां तेज होती है
पर थमती जरूर हैं
मै भी थमना चाहता हूं
उन आंधियों की तरह
तब तक तुम सब दुर रहो
समुद्र किनारे मिलूंगा कभी
अकेला रेत पर सोया
तुफान थम चुका होगा
सारे शिकवे गिले
मिट जायेगे ...बस
बदल चुके होगे-
kab aaoge ye ghar ne mujh se chalte vaqt pūchhā thā
yahī āvāz ab tak gūñjtī hai mere kāno mein....-
मैं शून्य पे सवार हूं ||
मैं शून्य पे सवार हूं ||
बेअदब सा मैं खुमार हूं ,
अब मुश्किलों से क्या डरूं ,
मैं खुद कहर हज़ार हूं |
मैं शून्य पे सवार हूं ||
के ऊंच-नीच से परे ,
मजाल हु आंख में भरे ,
मैं लड़ पड़ा हूं रात से ,
मशाल हाथ में लिए |
न सूर्य मेरे साथ है ,
तो क्या नहीं यह बात है ,
वह शाम को था ढल गया ,
वह रात से था डर गया ,
मैं जुगनुओं का यार हूं |
मैं शून्य पे सवार हूं ||-
Kbhi kbhi hi magr, tmhari yaad aati hai.
Kbhi kbhi hi magr,tmhari kmi rhti hai.
Kbhi kbhi hi magr,tmhari yaad me raat yuhin guzar jati hai.
Kbhi kbhi hi magr.....................-
Tariqa hi h jo Insan Ko ek dusre se alg krta h , warna Irade toh sbhi krte hain.
-