No matter how far you go from me you are mine.
I will never forget you I swear,
I will be with you every moment until my last breath,
Because I love you and I always will.-
सलाम, नमस्कार, ਸਤਿ ਸ੍ਰੀ ਅਕਾਲ,💐😊
मैंने आपको... read more
Today, you are you!
This is more true er than true!
Remember that no one human can ever be bigger or greater than you!”-
मुहब्बत की शराइतों में सबसे पहली शराइत वफादारी {यकींन} होती है
किसी का यकींन तोड़ोगे तो ना तुम्हें इज्जत मिलेगी और ना ही मुहब्बत.-
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳
मेरी आन बान शान मेरी जान मेरा ईमान है
मेरा चमन मेरा वतन मेरा इश्क़ हिंदुस्तान है-
वो जो कहते थे कभी मुझसे मुहब्बत है उनको
अब वोही हर इक रोज़ नया यार लिए फिरते हैं
वो जो कहते थे मुझे तन्हा मिलने से घबराते हैं
अब वोही अपने यार सरे-बाजार लिए फिरते हैं-
कुछ लोग हमारी इज्जत और
हमसे मुहब्बत अपनी ज़रूरतों
के पूरे होने तक ही किया करते हैं.-
जिन लोगों की औकात अपने शौक़ और खर्चे उठाने की नहीं हुआ करती,
अक्सर वही लोग ज़रूरतों से प्यार और मतलब से मुहब्बत किया करते हैं-
जब पास मेरे तुम आ जाते हो चेहरे पर नूर आ जाता है
जब सामने तुम मेरे होते हो आंखों में सुरूर आ जाता है-
मिलेगा ये सिला मुझे तेरी चाहत में ये मेरी रूह को भी पता न थी
तुमने मुझे सजा भी उस बात की दी मेरी नज़रों में जो खता न थी-