Ms Yadav  
1 Followers · 2 Following

Joined 29 June 2020


Joined 29 June 2020
6 SEP 2020 AT 7:27

आज दूर-दूर तक नाम नहीं
किसी दिन अखबार के प्रथम पृष्ठ पर हम ही छाएंगे
आज कोई बात करने को तैयार नहीं
किसी दिन दूरदर्शन पर पूरी दुनिया से बतलाएंगे
सफ़र में बढ़ने के लिए जो दिए दर्द
वह सब छुपाने होंगे , वो हम छिप आएंगे
धाव गहरे हुए कोई नहीं
खुशियों की भभूत से भरवाएंगे
जिंदगी की प्याली चमकी नहीं तो
इसे खुद चमकाएगे
पर एक बात याद रखना
इतिहास लिखने का वक्त नहीं, उसे लिखेंगे नहीं
उसे तो हम अपने नाम से लिखवाएगे

-


6 SEP 2020 AT 7:14

बंजर सा जीवन हो गया,
किसी ने सारे फूल तोड़ लिए,
तो क्यों खफा तू
उससे भी ज्यादा महकने वाले फूल खिलाएंगे
दुखों की इस सूखे में
हम खुशी रूपी बादल बरसाआएंगे
इन असफलताओं की बदबू में
सफलता रूपी इत्र सर्वत्र महक आएंगे
जो समाज
अपनी छोटी नजरों से नहीं देख पाए
वह करके उन्हें छोटी नजरों से दिखाएंगे
कई लोगों के दिलों में कांटे हम
उनके भी दिल में अपना नाम दर्ज करवाएंगे

-


5 SEP 2020 AT 5:41

एक अजीब सा जादूगर है
एक कांच की शीशी को उछलता है
नीचे गिरे और टूट जाए
उससे पहले उसे संभालता है
सफर के वो हर एक गड्ढे को
जानता है पहचानता है
फिर भी उन्हें अपने जादू से छुपाता है
और कोई गिर गया उस गड्ढे में
तो मुंह मोड़ चला जाता है
इसमें वह हर एक गड्ढे की
गहराई मापना सिखाता है

एक अजीब सा जादूगर है
जादू दिखता नहीं मगर है
एक दो पल में पूरी जिंदगी के
सफर देने वाला उसका हमारा सफर है
माना कि हमारे नाम का
उसकी जुबान पर नहीं कोई जिक्र है
मगर जादूगर है दिखाता थोड़ी है
दिल में तो उसके हर एक
कांच की शीशी के टूटने की फिक्र है

-


29 AUG 2020 AT 12:44

आंखों के कपाट बंद करूं
तो लगती आहट है
अगर खोलूं तो इन्हें प्रकाश देखने की
ना कोई चाहत है
खुशी की बरात में दुखों की दावत है
और सफर की धूप में छाया
और छाया में धूप कहीं गायब है
जिंदगी एक बंद बुझ किताब
पर उससे भी भद्दी की लिखावट है
छाता लिए चले बारिश में
फिर भी शरीर में भिगावट है
सोए तो डर लगता है अब क्या करें
समय की चढ़ाई में
कई ख्वाब भरी नींदों की गिरावट है

-


16 AUG 2020 AT 15:33

रात हो गई है शायद जाने का वक्त आ गया
पंछी सब सो गए और
मेरे भी सोने का वक्त आ गया
शायद जिंदगी का रास्ता बदलना पड़े पर
भोर जीवन मे मधुर संगीत गा गया
कभी ना भूलूगा जीवन के इस निराले खेल को
क्योंकि ये मेरे मन मे समा गया
जिंदगी की नयी सुबह के लिए
आज सोना पडेगा
ना सोता इतनी जल्दी पर
यह वक्त कमबख्त जल्दी आ गया
यह मत सोचो कि मैं सो गया हूं
आऊंगा अपनी नई सुबह को देखने पर
पर अब ना रोको
अब तो यह जीवन का कांटा
इस मछली को फंसा गया

-


13 AUG 2020 AT 15:54

आज कचरे का ढेर है ,कल हमारी दुकान होगी
पर आज आंखों में पानी है ,हाथों में कंपन
और दिल में डर कि मेरी ख्वाहिशे परेशान होगी

पर बढ़ रहा हूं चल रहा हूं
अपने आप को चला रहा हूं
यह सोच कर कि रुका तो
इस शायर की कटी जुबान होगी

आज आंच कहीं दफन है
किसी दिन इसमें भी आग लगेगी
उस दिन इन कटे हुए पंखों को
रोकने के लिए ना कोई लगाम होगी

आज हजारों गज दूर हूं मुकाम से
जिस दिन पहुंच लूंगा उस दिन
इस भद्दे चेहरे पर भी
एक सुंदर सी अलग सी मुस्कान होगी

-


12 AUG 2020 AT 10:30

दरारे बहुत हैं , पर
कभी भरी नहीं

बातें बहुत करनी है ,पर
कभी करी नहीं

जा रहा हूं
पर कोई शिकवा नहीं
कोई गम नहीं

क्योंकि मरने के बाद ,
इच्छाएं ही थी
जो कभी मरी नहीं

-


10 AUG 2020 AT 13:36

मंजिल हमारी थोड़ी लंबी थी
पर उसे इतनी भी क्या जल्दी थी
फिर क्या

हम फिर से किसी कोने में छुप गए थे
मंजिल को देख ,रास्ते में ही रुक गए थे

फिर एक आवाज आती है
टूटती नींदे हैं ख्वाब नहीं
मैं तो तेरी नींद था तो टूट गया
मेरी जैसी कई नींदे आएंगी और जाएंगी
पर वो तेरे ख्वाबों से मिलकर
हकीकत कहलाएगी


-


10 AUG 2020 AT 13:30

हम कहीं किसी कोने में छुप गए थे
मंजिल को देख, रास्ते में ही रुक गए थे

किसी का कोई दबाव नहीं
समाज का भी कोई सवाल नहीं
पर खुद को देने लायक भी
हमारे पास जवाब नहीं
फिर सफर में कोई हाथ पकड़ता है
कहता है -टूटती नींदे है ख्वाब नहीं

-


1 AUG 2020 AT 20:14

तेरे प्यार में तो, जो ना किया
वो भी करके दिखा देंगे

माना कि मैं नास्तिक हूं
पर तेरे प्यार में तो एक दीया भी जला देंगे

हल्के में ना लेना, इश्क किया है
कोई दिया नहीं जो एक फूंक से बुझा देंगे

-


Fetching Ms Yadav Quotes