हल्के लोगों को ना हमराज़ बनाना..
सूखे पत्ते हैं फ़क़त शोर मचाने के लिए..!!
-
खैर.. अब आ ही गये हो तो... read more
वो हाथ थामते वक्त,
उसके हाथों का कपकपाना...
छूने से पहले ही बयां कर देता है,
है इश्क़ उसका रूह वाला..!!❤
-
मैं तो तुम में थी..
तुम मुझ में,
अब तो पत्थर हूँ मैं भी खुद में!!-
एक एक कर, साल गिर रहे टूट कर...
ना जाने कैसा पतझड़ लगा है ये,
वक़्त को...!!-
ज्यों ज्यों परिचय बढ़ता गया..
हमारे बीच की बातें अपरिचित होती गईं।
और मैनें जाना...
'पाना'
'खोने' का प्रथम चरण है..!!-
हर प्रेम पूर्ण नहीं होता...
हर किताब के हिस्से नहीं आते 'गुलाब'!!
-
जो सबसे शांत व्यक्ति होता है वो चाहता है...
कोई अनगिनत बातें सुने मेरी,
ना समझे तो भी चलेगा बस...🤭
समझदारी से लिप्टा कव्हर खोल कर, किसी के सामने बचकानी हरकतें कर सकें।
मुझे बदलने से अच्छा,
मेरा होना महसूस कर सकें..!!❤-
Having a girlfriend or boyfriend is not love.
But having someone in your life on whom you have blind faith.
The one whom you hurt to extreme...
But still holds your hand and says:-
"I was, I'm and will always
be yours❣"
That's love...
That's life...🙂❤-
हालातों से उठकर उड़ना है मुझे,
खूबसूरत सी एक मंज़िल पानी है मुझे,
पर ऐसे ही क्यूँ नहीं मिल जाती वो मुझे?
क्यूँ सैंकड़ो कदम चल कर उस तक जाना है मुझे?
कहते हैं.. सब क़िस्मत का खेल है,
गर है सच यही..तो एक रज़ा है मेरी,
मिलती है जहाँ क़िस्मत, उस जगह का पता दो मुझे!!-