पास रहो तुम और मैं तुम्हें निहार लूं
कुछ इस तरह तुम्हें छुए बिना
अपने प्यार से सवार दूँ..!!-
Ms. Bose ❤️
322 Followers · 4 Following
Joined 29 January 2019
21 MAY 2023 AT 15:39
10 MAY 2023 AT 19:47
राह चाहे जैसी भी हो
तुम हर कदम मेरा साथ देना
लड़खड़ाए जो कदम मेरे
तुम मुझे सम्भाल लेना..!-
10 MAY 2023 AT 15:33
सच जानकर भी
क्यूँ तुम अंजान बनते हो
मेरे अनकहे अहसासों को
क्यूँ तुम समझ नहीं पाते हो..!
-
31 MAR 2022 AT 15:32
सुनो,
मैंने तुम्हारे उस झूठ पर भी यकीन किया है
जब तुमने कहा मैं तुमसे झूठ नहीं बोलता..!!-
27 MAR 2022 AT 18:32
लफ़्ज़ों की अहमियत क्या समझोगे तुम
तुम तो मेरी ख़ामोशियों से भी अंजान हो..!!-
26 MAR 2022 AT 21:42
अपने दिल की बात शायर काग़ज़ पर लिख देता है
पर उसके अल्फाज हर कोई समझ कहा पाता हैं..!!-
21 SEP 2019 AT 21:34
Zindagi bhut khubsurat hai ek bar
Us "Gam" ko bhula Kar toh dekho...-