आप जो चाहें वो आपको मिल जाए
इससे सुकून नहीं मिलता
आप जिसको चाहें वो मिल जाए
उससे बड़ा सुकून कहीं नहीं मिलता..!!
-
Mrutyunjay Kumar
(`मृत्युंजय `✍)
419 Followers · 206 Following
भारतीय🇮🇳, विद्युत अभियंता, प्रशिक्षक, शायर , कवि ,
न -अाबाद, न - बर्बाद, अजीब मंजर पर हुं... read more
न -अाबाद, न - बर्बाद, अजीब मंजर पर हुं... read more
Joined 14 October 2017
28 APR 2022 AT 21:10
26 APR 2022 AT 22:47
मकसद ,मुक्कदर मंज़िल रास्ता
ज़िंदगी सब कुछ तुम ही थे
मेरे जीवन का सहारा तुम ही थे..!!-
15 APR 2022 AT 9:45
रोज़ - रोज़ आता हूं तेरा हाल लेने
मरीज़ ए इश्क हूं रोज़ आता हूं इश्क
की दवा लेने को ...
-
7 APR 2022 AT 11:42
तुझ्यात गूंथने तुझ्यात रमणे
हृदयात माझ्या तुझेच स्वप्ने
नको आठवणी तू स्वतचं ये
माझ्या सोबतीने.-
7 APR 2022 AT 10:05
और कहां ढूंढे तुम्हें
तुम तो दिल में रहते हो
जब भी याद आती हैं
दिल पर हाथ रख देता हूं ... !!-
23 DEC 2017 AT 13:18
जिस घड़ी तुझसे दिल लगाया
उस घड़ी से दिल की घड़ी रुक
गई हैं...💕-
25 NOV 2021 AT 19:34
कुछ बातें समझा कर भी
नहीं समझाई जाती
कुछ बातें लोग समझना
नहीं चाहते .-
12 NOV 2021 AT 10:23
Bhul gaye ho kya tum hume
Sach me mashruf ho ya baat
Kuch aur hai.-
26 AUG 2021 AT 18:07
तेरे इकरार में जिन्दा हूँ
इश्क़ के खुमार में जिंदा हूँ
रोज़ तेरे इंतजार में जिंदा हूँ
सच तो ये हैं की मैं तेरी
मोहब्बत में जिंदा हूँ ।।
-