बोलेगी कभी ना कभी,
बस अपना दिमाग शांत रखो,
और शांती से अपना काम करो।-
Freelancer!!!
Emotions through Pen!!
बोलेगी कभी ना कभी,
बस अपना दिमाग शांत रखो,
और शांती से अपना काम करो।-
हाथ नही छुटेगा,
साथ नही छुटेगा,
बस देखते जाना कभी,
हमारा ख्वाब नही टुटेगा।-
रोना आता है अक्सर,
अब वो दौर से जाना नही चाहती,
और ना कभी जाऊंगी,
ये ठानी है।-
तुम्हारे मार्गदर्शन के बिना कुछ नही होगा हे ईश्वर,
रास्ता भटक गई तोह सही राह तुम ले आना।-
खयाल रहता नही ऐसा नही है,
बस अब बताना बंद कीया क्योकी
उससे मुझे दर्द ज्यादा मिला है।-