Mrs.Vinita Rawat   (Mrs Vinita Rawat)
117 Followers · 59 Following

read more
Joined 10 March 2019


read more
Joined 10 March 2019
17 JAN AT 20:23

हमें कुछ नहीं लेना देना है,
क्या करना है, क्या नहीं करना है
इस बात पर कई विचार किया,
पर अब ये समझ आया है,
कोई कुछ बोले, तो बोले,
करना वही , जो दिल करे....

-


14 OCT 2024 AT 5:25

कुछ अपने मनाने निकले हैं
क्या दौर था वो जो बीत गया,
हमारा कुछ हमसे पीछे रह गया...
अब तराजू में तौलने के लिए कुछ बचा ही नहीं....
क्यूंकि दर्द भी अपना था, और दर्द देने वाला भी अपना था.....

-


14 OCT 2024 AT 5:16

When will I be able to start the life as I want to,
Will the day, of my choice ever come....
Hoping the things from last twenty years......
I have reached so far...... At deadlock....
The thought of losing the battle of this life, always scares me...

-


20 JUN 2024 AT 16:58

Kindly brush my teeth properly,
As
My teeth are more visible than my eyes....
People today don't dare to see in eyes,
They know,
it is the one which could identify the real image of person...
And they don't have that guts to look into it.....

-


9 JUL 2023 AT 6:12

बयां नहीं किए जाते हैं,
ये दिल के ज़ज्बात है... जिन्हें नजरों से नहीं, दिल से एहसास किया जाता है....

-


9 JUL 2023 AT 6:09

तो समझ जाओ, आप इस दुनिया के नहीं हैं...
क्यूंकि ये दुनिया आपको पल पल नहीं,
हर पल ये एहसास करवाएगी कि ...
आप क्या हो, किसी काम के नहीं हो...

-


4 MAY 2023 AT 23:51

आज कुछ टूटा है,
बड़े दिनों के बाद...
फिर कुछ अपना-सा टूटने का एहसास हुआ है
बड़े दिनों के बाद....
खुद पर था, गुरूर बहुत,
अब हकीकत का पता चला,
अपना कुछ था ही नहीं,
बड़े दिनों के बाद.....
पहले भी अंधेरे में थे,
आज असलियत से रुबरु हुए... बड़े दिनों के बाद...

-


23 JAN 2023 AT 22:10

can bring BIG CHANGE.

-


23 JAN 2023 AT 22:06

पलट गया,
फिर क्या सोचा,
यूं ही गुजारना है, क्या विचार है...
लिखिए कुछ, जांचे कुछ,
व्यवहार में परिवर्तन लाए...
ताकि अगले पन्ने के पलटने पर
अफसोस ना हो....

-


22 JAN 2023 AT 19:47

को उस पल खोलना,
जब ज़माना तुम्हें तन्हा छोड़ दें.
पर ध्यान रहे,
जिंदगी में कुछ पल
कमाना भी,
जिसे उस खिड़की के
पीछे रख पाओ....
क्यूंकि जमा नहीं करोगे,
तो पाओगे क्या....

-


Fetching Mrs.Vinita Rawat Quotes