Mrs Lubna Hyaat   (ʟᴇꜱ ᴀʟᴩʜᴀꜱ ᴅᴇ ʜᴀyᴀ)
1.1k Followers · 35 Following

read more
Joined 17 September 2021


read more
Joined 17 September 2021
24 OCT AT 10:41


अपनों को ख़ुश रहने की
सलाह देने के वजाय
क्यूँ ना हम उनकी
’हया’ ख़ुशी की वजह बने!

-


23 OCT AT 19:12

जुनूं की हदों से गुज़रना नहीं है
मोहब्बत में जीना है मरना नहीं है,,

मुझे सिर्फ तुम देख सकते हो लेकिन
गुनाहों की तह में उतरना नहीं है,,,

मैं जिसकी हूं उसकी रहूंगी हमेशा
किसी और पर मुझ को मरना नहीं है,,

अना मैं तो बहती हुई इक नदी हूं
किसी के लिए भी ठहरना नहीं है.!

-


23 OCT AT 10:46

हमें हद में रहना पसंद है लोग इसे गुरूर समझते है!
बस छोटी सी ख्वाहिश है अपनी
किसी का दिल न दुखाऊं ,,
किसी को नाराज़ न करूं,,,
बाकी मुनाफिकों मगरुर लोगों को हम भी भाव नहीं देते!

-


22 OCT AT 20:08

ये खूबसूरत
समा मुबारक हो,,
तुम्हें सालगिरह की
खुशी मुबारक हो!

कभी करीब न
आए तुम्हारे कोई ग़म,,
जीजू का साथ तुम्हें
ताउम्र मुबारक हो!

-


22 OCT AT 19:42

मैं कामयाब रही अहद ए
वफ़ा निभाने में,
मेरी हयात
बिखरी
तेरी हयात सजाने में,,,
नहीं रहा
आसां अब
वफ़ा ए रौशनी पाना,,
हवा से
लड़ना
पड़ता है दीया जलाने में!

-


19 OCT AT 13:00

दीया जलाने की बात करते है, मुस्कुराने की बात करते है,
खुद नफ़रत की आग फैलाकर, याराने की बात करते है!

-


16 OCT AT 19:21



मैं खुद में जिस घड़ी हया गम ए तन्हाई पाती हूं
उम्मीदें आस की हर पल नई शम्मा जलाती हूं.!

-


16 OCT AT 11:05

खरे सौदे का कायल हूं सो बेहतर बेच देता हूं
मैं दरिया पास रखता हूं समंदर बेच देता हूं!
सुहाने ख़्वाब तो कांटों के बिस्तर भी मुमकिन है
मयस्सर हो अगर फूलों का बिस्तर बेच देता हूं!
Zaidi

-


16 OCT AT 10:18

इश्क़ में लाज़िमी है अपनी सब बलाए भेज दो..
हम खताए भेजते है तुम सज़ाए भेज दो...
ज़िन्दगी तुम्हारे बिन है सितम कोई
जो हक़ में पढ़ी है वो दुआएं भेज दो..!

-


14 OCT AT 10:04

हर किसी के हाथ से
बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये हमारा दिल है,
तेरे शहर का अखबार नहीं है.!

-


Fetching Mrs Lubna Hyaat Quotes