अपनों को ख़ुश रहने की
सलाह देने के वजाय
क्यूँ ना हम उनकी
’हया’ ख़ुशी की वजह बने!-
18th November 🎂🙈❤️
यूं तो हमें रोज़ दुआ चाहिए
लेकिन इस दिन ... read more
जुनूं की हदों से गुज़रना नहीं है
मोहब्बत में जीना है मरना नहीं है,,
मुझे सिर्फ तुम देख सकते हो लेकिन
गुनाहों की तह में उतरना नहीं है,,,
मैं जिसकी हूं उसकी रहूंगी हमेशा
किसी और पर मुझ को मरना नहीं है,,
अना मैं तो बहती हुई इक नदी हूं
किसी के लिए भी ठहरना नहीं है.!-
हमें हद में रहना पसंद है लोग इसे गुरूर समझते है!
बस छोटी सी ख्वाहिश है अपनी
किसी का दिल न दुखाऊं ,,
किसी को नाराज़ न करूं,,,
बाकी मुनाफिकों मगरुर लोगों को हम भी भाव नहीं देते!-
ये खूबसूरत
समा मुबारक हो,,
तुम्हें सालगिरह की
खुशी मुबारक हो!
कभी करीब न
आए तुम्हारे कोई ग़म,,
जीजू का साथ तुम्हें
ताउम्र मुबारक हो!-
मैं कामयाब रही अहद ए
वफ़ा निभाने में,
मेरी हयात
बिखरी
तेरी हयात सजाने में,,,
नहीं रहा
आसां अब
वफ़ा ए रौशनी पाना,,
हवा से
लड़ना
पड़ता है दीया जलाने में!-
दीया जलाने की बात करते है, मुस्कुराने की बात करते है,
खुद नफ़रत की आग फैलाकर, याराने की बात करते है!-
मैं खुद में जिस घड़ी हया गम ए तन्हाई पाती हूं
उम्मीदें आस की हर पल नई शम्मा जलाती हूं.!-
खरे सौदे का कायल हूं सो बेहतर बेच देता हूं
मैं दरिया पास रखता हूं समंदर बेच देता हूं!
सुहाने ख़्वाब तो कांटों के बिस्तर भी मुमकिन है
मयस्सर हो अगर फूलों का बिस्तर बेच देता हूं!
Zaidi-
इश्क़ में लाज़िमी है अपनी सब बलाए भेज दो..
हम खताए भेजते है तुम सज़ाए भेज दो...
ज़िन्दगी तुम्हारे बिन है सितम कोई
जो हक़ में पढ़ी है वो दुआएं भेज दो..!
-
हर किसी के हाथ से
बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये हमारा दिल है,
तेरे शहर का अखबार नहीं है.!-