Mrs Chaturvedi   (तपु..🦋)
46 Followers · 22 Following

Please don't ask any personal questions.
Married. (इतनी जानकारी काफी है, शायद!)
Joined 27 November 2021


Please don't ask any personal questions.
Married. (इतनी जानकारी काफी है, शायद!)
Joined 27 November 2021
25 MAR AT 14:15

वह कलम है मेरी
स्याही ख़त्म होने तक।
❤️

-


25 MAR AT 14:00

अधिकार मांगने से नहीं मिलता और ना ही कभी किसी को भीख स्वरूप दिया जाता है। आप निभाना सीखो वह भी दूसरों को यथोचित सम्मान और श्रद्धा देकर तो निसंदेह अधिकार स्वतः आपको आलिंगन करता है।

-


17 MAR AT 22:55

यूं ही करोड़ों खून से रंगे हाथ
और
अनगिनत प्रेम कहानियां
मिल जाएंगे तुम्हें दुनिया में
जिनको गले लगाकर लाशें इबादत कहती थी।

-


16 MAR AT 16:35

तर्क करने से बचिए, यदि आप प्रेम में हो। 💙

-


15 FEB AT 14:39

थोड़ा डरावना तो है ये मंज़र
मग़र
तुम हो ग़र संग
तो फिर डरेंगे नहीं हम। 🤭

-


15 FEB AT 14:26

इमारतें बड़ी हो गई हैं
दिल छोटा होता जा रहा

-


15 FEB AT 14:09

सही हाथों में सही लोग, आसमान के हथेलियों में तारों जैसे चमकते है। 💕

-


14 FEB AT 17:37

किसी दिन लिखूंगी
एक प्रेम कहानी
हवाओं के रुखसार पर
कि जब भी
हवा चूमेगी तुम्हें,
मैं याद आऊंगी।

-


9 FEB AT 9:44

तुम जो बुनते हो अनगिनत ख़्वाब मुझ में
मन की आंखों का कहना है रात तुम हो!

तुम जो लेते हो सांसे हर रात मुझ में
मन कहता है दिल का चांद तुम हो!

बिन कहे छू लेते हो हर एहसास को मेरे
मन कहता है तुम ठिकाना आखिरी हो!

आफियत से हूं मैं तुझसे जुड़ने के बाद से ही
मन कहता है जैसे ये कोई पुरानी खुमारी हो!

दिल में धंसते गए तुम पैरों में शूल की तरह
मन कहता है तपु की मोहब्बत आबाद हो!




-


8 FEB AT 13:41

वह एक क्षण जब हमारे विचार किसी एक विषय पर
एक साथ हम दोनों के आंखों के सामने आ गया तब मेरे मन में ईश्वर के निर्णय पर विश्वास और भी सघन हो गया की तक़दीर हमें उन्हीं से मिलवाता है जो हमारे तरह होते है। 💌

-


Fetching Mrs Chaturvedi Quotes