वह कलम है मेरी
स्याही ख़त्म होने तक।
❤️-
Married. (इतनी जानकारी काफी है, शायद!)
अधिकार मांगने से नहीं मिलता और ना ही कभी किसी को भीख स्वरूप दिया जाता है। आप निभाना सीखो वह भी दूसरों को यथोचित सम्मान और श्रद्धा देकर तो निसंदेह अधिकार स्वतः आपको आलिंगन करता है।
-
यूं ही करोड़ों खून से रंगे हाथ
और
अनगिनत प्रेम कहानियां
मिल जाएंगे तुम्हें दुनिया में
जिनको गले लगाकर लाशें इबादत कहती थी।-
थोड़ा डरावना तो है ये मंज़र
मग़र
तुम हो ग़र संग
तो फिर डरेंगे नहीं हम। 🤭-
सही हाथों में सही लोग, आसमान के हथेलियों में तारों जैसे चमकते है। 💕
-
किसी दिन लिखूंगी
एक प्रेम कहानी
हवाओं के रुखसार पर
कि जब भी
हवा चूमेगी तुम्हें,
मैं याद आऊंगी।-
तुम जो बुनते हो अनगिनत ख़्वाब मुझ में
मन की आंखों का कहना है रात तुम हो!
तुम जो लेते हो सांसे हर रात मुझ में
मन कहता है दिल का चांद तुम हो!
बिन कहे छू लेते हो हर एहसास को मेरे
मन कहता है तुम ठिकाना आखिरी हो!
आफियत से हूं मैं तुझसे जुड़ने के बाद से ही
मन कहता है जैसे ये कोई पुरानी खुमारी हो!
दिल में धंसते गए तुम पैरों में शूल की तरह
मन कहता है तपु की मोहब्बत आबाद हो!
-
वह एक क्षण जब हमारे विचार किसी एक विषय पर
एक साथ हम दोनों के आंखों के सामने आ गया तब मेरे मन में ईश्वर के निर्णय पर विश्वास और भी सघन हो गया की तक़दीर हमें उन्हीं से मिलवाता है जो हमारे तरह होते है। 💌-